आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

ग्वालियर-बुरहानपुर समेत कई जिलों में आंधी-बारिश

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को एक बार फिर मौसम बदल गया। कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कई जगहों पर ओले भी गिरे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उज्जैन में भी शाम को तेज आंधी चली, फिर बारिश शुरू हो गई। शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। ग्वालियर में शाम करीब 4 बजे बारिश होने लगी। शहर में सुबह से बादल छाए थे। बुरहानपुर में तेज हवाओं के साथ शाम को बारिश हुई। गुना में भी शाम को करीब 15 मिनट तक झमाझम बारिश हुई।

उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में खान-पान के स्टॉल उड़े

उज्जैन में तेज आंधी तूफान से रीजनल इंड्रस्ट्री कॉन्क्लेव में लगे खान पान के स्टॉल को नुकसान हुआ है। कई स्टॉल के पंडाल उड़ गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाला।

उज्जैन में तेज आंधी के बाद रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में लगे पंडालों में बिजली गुल हो गई।

उज्जैन में तेज आंधी के बाद रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में लगे पंडालों में बिजली गुल हो गई।

उज्जैन में तेज आंधी के चलते रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में लगे पंडालों में लगाए गए कांच भी टूट गए।

उज्जैन में तेज आंधी के चलते रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में लगे पंडालों में लगाए गए कांच भी टूट गए।

अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम, किसानों के लिए एडवाइजरी जारी

मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। बारिश-ओले से खेतों में खड़ी गेहूं, चना आदि फसलों को नुकसान हो सकता है। वहीं, खलिहान में रखी गई फसलें भी खराब हो सकती हैं।

ग्वालियर में दोपहर 3.30 बजे आंधी के साथ बारिश हुई।

ग्वालियर में दोपहर 3.30 बजे आंधी के साथ बारिश हुई।

गुना में शाम 5.30 बजे के बाद 15 से 20 मिनट तक तेज बारिश हुई।

गुना में शाम 5.30 बजे के बाद 15 से 20 मिनट तक तेज बारिश हुई।

इसलिए बदला रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) ईरान के आसपास चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक्टिव हो चुका है। इसके असर से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर से नमी आ रही है। मध्यप्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770