टॉप-न्यूज़

एनआरआई बता कर युवती से की 28 लाख की ठगी

शिवपुरी की युवती से शादी डॉट कॉम पर एक ठग ने खुद को एनआरआई बताकर महंगे गिफ्ट भेजने के नाम 28 लाख की ठगी कर ली। युवती की शिकायत पर करैरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

करैरा कस्बा निवासी 25 वर्षीय नैन्सी ने बताया कि 18 सितम्बर 2024 को एक यूके के नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल जैन बताया। राहुल ने नैंसी से उसका मोबाइल नंबर शादी डॉट कॉम बेवसाइट से मिलने की बात कही थी। राहुल ने खुद को एनआरआई बिजनेस मैन बताया था। बाद में राहुल ने नैंसी से शादी की इच्छा जाहिर करते हुए फोन पर कई बार बात की थी।

महंगे गिफ्ट भेजने के नाम हुई ठगी

नैंसी के मुताबिक दोनों के बीच फोन पर हो रही वार्तालाप के बीच राहुल जैन ने बिजनेस डील सक्सेस होने की बात कहते हुए गिफ्ट भेजने की बात कही थी। कुछ दिन बाद भारतीय मोबाइल नम्बर से एक फोन आया था।

फोन करने वाले ने अपना नाम प्रदीप बताते हुए खुद को डीएचएल कोरियर से होना बताया। प्रदीप ने यूके से पार्सल आने के बारे में बात की थी। पार्सल में ज्वेलरी और यूके करंसी और एक आई-फोन होने का जिक्र किया था, साथ ही कस्टम ड्यूटी के 15130 रुपए चुकता करने के लिए एक अशोक के नाम का क्यूआर कोड भेजा था। जिसका भुगतान उसने कर दिया था।

मिलने लगी धमकी, डर दिखाकर लाखों रुपए ठगे

नैंसी ने बताया कि बाद में उससे बड़ा पार्सल होने के नाम होने की बात कहते हुए उस पर पेनल्टी लगने की बात कही गई थी। प्रदीप नाम के व्यक्ति ने डरा धमका कर पैसे ऐंठता रहा। फिर सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी की बात कहते हुए उसने लाखों रुपए ऐंठ लिए थे।

अब तक प्रदीप ने उससे 28 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा लिए। इसकी शिकायत उसने करैरा थाने में दर्ज कराई। करैरा पुलिस ने लाखों ने लाखों की धोखाधड़ी के मामले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770