चाइल्ड फ्रेंडली सिटी को देखने भोपाल पहुंचा 3 राज्यों का 30 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल
बाल सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु भोपाल पुलिस द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के साथ समन्वय से किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण व शोध करने दिल्ली, मेघालय नागालैंड से 30 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल चाइल्ड फ्रेंडली सिटी भोपाल पहुंचा, जिन्होंने कमिश्रर कार्यालय मे आयोजित बैठक में भोपाल पुलिस द्वारा विशेष किशोर इकाई, आरंभ संस्था, चाइल्ड लाईन आदि सन्स्थाओ के साथ मिलकर बाल सुरक्षा व संरक्षण हेतु किये जा रहे कार्यो को सराहा गया। बैठक में किशोर न्याय बोर्ड, ICPS, SJPU व महिला विकास विभाग के ऑफिसर शामिल हुए।प्रतिनिधि मंडल द्वारा जाना गया कि चाइल्ड लाईन, विशेष पुलिस किशोर इकाई, आरंभ सस्था व अन्य संस्थाए पुलिस के साथ मिलकर बहुत अच्छा काम कर रही हैं। हर थानो मे चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर बना हुआ है, जो कि थाने मे समन्वय रखता है। विधि विरोधी बालक एवं ऐसे बालक जिन्हे देखभाल व संरक्षण की आवश्कता है, जिनके लिये पुलिस अन्य एजेन्सियों के साथ मिलकर बहुत अच्छा काम कर रही है। इन सभी संस्थाओ व पुलिस चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर का समन्वय किस प्रकार से बना रहता है। प्रतिनिधि मंडल द्वारा यह भी जाना गया कि किस तरह से बाल सुरक्षा अधिकारी ऊर्जा डेस्क के साथ मिलकर कार्य कर रहे है एवं ऊर्जा डेस्क के अधिकारी चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर के साथ मिलकर कार्य कर रहे है।उक्त प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज दोपहर थाना कमला नगर का भ्रमण कर पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा हेतु किये जा रहे कार्यो को जाना गया एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर की मौजूदगी मे थाना कमला नगर थाने में बाल सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके बाद उक्त प्रतिनिधि मंडल द्वारा क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों का भ्रमण कर पुलिस द्वारा बाल्य सुरक्षा हेतु किये जा रहे कार्यो को जाना गया एवं झुग्गी बस्तियों मे रहने वाले बच्चों हेतु जागरूकता, सुरक्षा व कल्याण हेतु किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली गई। उपरांत विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) का भ्रमण किया गया। SJPU पुलिस के समन्वय से बाल्य सुरक्षा व विधि विरोढ़ी बालकों के हित के लिए कैसे कार्य करती है प्रतिनिधि मंडल द्वारा कार्यप्रणाली को जाना गया एवं कार्यो को सराहा गया।