पूर्वी लद्दाख में 3 KM पीछे हटी चीनी सेना:नई सैटेलाइट इमेज से खुलासा
पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पार अपने कब्जे वाली जगह से 3 किलोमीटर पीछे हट गई है। यह खुलासा मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है।
मई 2020 में जब दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बढ़ा था, तब से भारत-चीन ने अपने-अपने सैनिकों को पैट्रोलिंग पॉइंट-15 के पास तैनात किया था। यहां उसने बहुत बड़ी पोस्ट बनाई थी।
अब इस इलाके में पेट्रोलिंग नहीं करेंगी दोनों सेनाएं
सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि डिसइंगेजमेंट से पहले गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स इलाके में एक चीनी पोस्ट दिख रही है, जबकि हालिया सैटेलाइट तस्वीर में यह पोस्ट पूरी तरह से हट चुकी है। सहमति के तहत इस इलाके में दोनों सेनाएं पेट्रोलिंग नहीं कर सकतीं। चीनी सेना ने यहां एक बहुत बड़े एस्टेब्लिशमेंट का निर्माण किया था।
पहले इस इलाके में भारतीय सेना गश्त करती थी। लेकिन 2020 में चीनी घुसपैठ के बाद यहां तनाव की स्थिति बन गई।