ड्रग्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई:एक ही दिन में 952 किलो ड्रग्स जब्त, 167 गिरफ्तार
प्रदेशभर में ड्रग्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के लिए प्रदेशव्यापी विशेष अभियान शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सुबह से शाम तक कार्रवाई कर 952 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त की। इस दौरान खरगोन, बड़वानी, धार और देवास जैसे जिलों में बड़ी कार्रवाई हुई ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के मुताबिक मध्यप्रदेश पुलिस अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने लगातार तीसरे दिन विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर 920.673 किलोग्राम गांजा, 0.900 ग्राम स्मैक, 0.4 ग्राम चरस एवं 30 किलोग्राम डोडाचूरा सहित 167 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अवैध मादक पदार्थों के परिवहन में प्रयुक्त 05 वाहनों को भी जब्त किया है। अभियान के दूसरे दिन 15 नवंबर को भी प्रदेश पुलिस ने अभियान के तहत 144.7 किलोग्राम गांजा, 29 ग्राम स्मैक तथा 146.53 ग्राम ब्रॉउन शुगर जब्त कर 126 आरोपियों को गिरफ्तार किया था ।