आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करों को पकड़ा

 आरोपियों से जप्त किया 5 किलो 200 अवैध मदाक पदार्थ गांजा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है ।

        उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री अखिल पटेल एवं अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पात्रा पुलिया के पास माली खेडी रोड भानपुर थाना छोला मंदिर मे दो लडके बैग मे गांजा रखे हुये खडे है यदि दोनो लडको को जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगे या इधर उधर कर देंगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत करा हमराह स्टाफ के साथ बताये स्थान पात्रा पुलिया के पास माली खेडी रोड भानपुर थाना छोला मंदिर पहुच कर देखा तो दो लडके अपनी अपनी पीठ पर काले रंग के बैग टांगे दिखे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर उन्हे अपना परिचय देकर उनसे उनका नाम पता पूछा तो (1) अमन ठाकुर पिता बदन सिंह ठाकुर उम्र 22 साल निवासी ग्राम पीपलखेडा थाना गुनगा तहसील बैरसिया जिला भोपाल (2) राहुल रावत पिता शंकर सिंह रावत उम्र 22 साल निवासी रासला खेडा थाना ईटखेडी भोपाल का होना बताया । दोनो संदेहियो अपनी पीठ पर लिये काले रंग के बैग के बारे मे पूछा तो दोनो के द्वारा स्वयं के बैग होना बताया दोनो संदेहियों के पास रखे बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटा हुये पैकेट रखे मिले । उक्त पैकेटो को टेप से हटाकर चैक किया तो हरे काले रंग का पत्ती-डंठलयुक्त नमी एवं तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया पदार्थ के संबंध मे संदेहियों द्वारा मादक पदार्थ गाँजा होना बताया दोनो आरोपियो के पास से कुल 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद होने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया व आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

आरोपियों की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड

01 अमन ठाकुर पिता बदन सिंह ठाकुर उम्र 22 साल निवासी ग्राम पीपलखेडा थाना गुनगा तहसील बैरसिया जिला भोपाल 12 वी खेती करता है ICJS में अप्राप्त

02 राहुल रावत पिता शंकर सिंह रावत उम्र 22 साल निवासी रासला खेडा थाना ईटखेडी भोपाल ग्रेजुएट ओला कार चलाता है ICJS में अप्राप्त

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि मितेश मुजाल्दे,उनि शिवभानू ,प्रआऱ सुनील चंदेल, प्रआर सुमित शाह ,प्रआर योगेन्द्र पंथी , आर शादाब,आर ब्रजमोहन व्यास ,आर विवेक नामदेम, आर शिवप्रताप,मआर.संध्या शर्मा

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770