राजधानी भोपाल के अपराध जगत में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। निशातपुरा थाना पुलिस ने भोपाल के कुख्यात निगरानीशुदा बदमाश विक्की उर्फ वाहिद और उसके शातिर साथी सब्जी व्यापारी महेश रैकवार को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर एक सब्जी व्यापारी के साथ ₹7 लाख के व्यापारिक लेन-देन को लेकर अड़ीबाजी और मारपीट करने का गंभीर आरोप है।
एडिशनल डीसीपी के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह पूरा प्रकरण करोद सब्जी मंडी से जुड़ा हुआ है। आलू, प्याज और लहसुन का व्यापार करने वाले एक व्यापारी ने आरोपी महेश रैकवार को करीब सात लाख रुपये का माल बेचा था। आरोप है कि रैकवार ने पैसे देने की नीयत नहीं रखी और इसके बजाय उसने व्यापारी को कुख्यात बदमाश विक्की वाहिद के ठिकाने पर बुलाया। पुलिस के मुताबिक, विक्की वाहिद और महेश रैकवार ने मिलकर व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की और पैसे न देने की धमकी दी। व्यापारी द्वारा इस घटना की शिकायत सीधे एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह तक पहुँचाई गई। मामला वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में आते ही, जोन 4 के अंतर्गत आने वाली निशातपुरा थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
40 से अधिक मामले दर्ज, हाल ही में छूटा था जेल से
विक्की उर्फ वाहिद भोपाल पुलिस के रिकॉर्ड में एक निगरानीशुदा बदमाश है और इसे अपराध जगत में उसका ‘मामा’ भी कहा जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि विक्की वाहिद के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में 40 से भी अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विक्की वाहिद कुछ ही दिन पहले जेल से छूटकर आया था और आते ही उसने फिर से अपराध की दुनिया में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश शुरू कर दी। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी महेश रैकवार, जिसे विक्की वाहिद का ‘दाहिना हाथ’ माना जाता है, उसे व्यापारी के साथ हुए इस ‘अड़ीबाजी’ और वसूली के प्रयास का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। आपको बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों का न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।




