CS (मुख्य सचिव) वीरा राणा का एक्सटेंशन कल समाप्त हो रहा है
भोपाल। प्रदेश का नया प्रशासनिक मुखिया (मुख्य सचिव) कौन होगा इसको लेकर अटकलों का दौर जारी है। कल मौजूदा सीएस वीरा राणा का एक्सटेंशन खत्म हो रहा है। लेकिन एक दिन पहले तक इसकों लेकर सस्पेंस बरकरार है। कि प्रदेश का अगला नया मुख्य सचिव कौन होगा। इसे लेकर जो अफसर CS की दौड़ में शामिल हैं उनके भीतर भी बेचैनी देखीं जा रही है। इस कुर्सी के तीन दावेदार माने जा रहे हैं। जिसमें शामिल अधिकारी के नाम राजेश राजौरा, एसएन मिश्रा और अनुराग जैन का नाम शामिल हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक़ सोमवार को प्रदेश का नया मुख्य सचिव मिल सकता है। वीरा राणा दूसरी महिला अफसर है जो मुख्य सचिव के पद तक पहुंची हैं। उनसे पहले निर्मला बुच प्रदेश की मुख्य सचिव रह चुकी है। राणा से पहले इकबाल को मिला था दो बार एक्सटेंशन। राजौरा का दावा सबसे मजबूत है।