सायबर क्राईम भोपाल की फर्जी ईमेल आईडी तैयार कर बैंक को खाता खुलवाने हेतु मेल करने वाले मुम्बई के आरोपी को सायबर क्राईम भोपाल द्वारा किया गिरफ्तार
सायबर क्राईम भोपाल की फर्जी ईमेल आईडी तैयार कर बैंक को खाता खुलवाने हेतु मेल करने वाले मुम्बई के आरोपी को सायबर क्राईम भोपाल द्वारा किया गिरफ्तार
✅आरोपी मनी ट्रांसफर एवं जीरॉक्स की दुकान का संचालन करता है।
✅आरोपी किसी भी अज्ञात व्यक्ति से रूपये अपने खाते में मगाकर कमीशन लेकर दे देता है।
✅आरोपी के पास किसी भी प्रकार का मनी ट्रांसफर के संबंध में कोई कागजात नहीं है।
✅आरोपी के खाते में फ्रॉड के रूपये आने पर खाता हुआ था बंद।
✅आरोपी द्वारा बैंक से नोटिस प्राप्त कर उसकी कॉपी कर बैंक को खाता खुलवाने किया था मेल फर्जी ईमेल आईडी से।
भोपाल:- दिनांक 12 नवंबर 2024 – पुलिस आयुक्त(CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Add CP अपराध एवं मुख्यालय) श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त (Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा सायबर क्राईम भोपाल की फर्जी मेल आईडी तैयार कर बैंक खाता को खुलवाने हेतु बैंक को मेल करने वाले आरोपी सैफ अली चऊस को गिरफ्तार किया ।
घटनाक्रम:- दिनांक 20/03/2024 को फरियादी अर्पित कुमार (परिवर्तित) स्वामी दयानंद, सरस्वती नगर, भोपाल, द्वारा अपने आवेदन में बताया कि उसे दिनांक 20/03/2024 को मंहिद्रा कंपनी में प्रायवेट लेबर सप्लाई एवं ट्रांसपोर्ट के लिए मुझे एवं मेरे दोस्तों को आर के यादव का कॉल आया जिसने पूछा कि आप लेवर सप्लाई करते है मेरे द्वारा हां करने पर उसके द्वारा बताया कि आपको टेण्डर मिल जायेगा जिसके लिए आपको इण्ट्री करनी होगी जिसके द्वारा आवेदक को व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा एवं बताया कि इस पर रूपये भेज कर इण्ट्री फीस जमा करा दे।
जिसके बाद आवेदक द्वारा अपने बैंक खाते से रूपये अनावेदक बैंक ऑफ इण्डिया बैंक खाता शाखा मुम्बई में 9 बार में कुल 3.20 लाख रूपये ट्रांसफर कराये गये। जिस पर जांच उपरांत थाना क्राईम ब्रांच में दिनांक 09/11/2024 को अपराध क्रमांक 176/2024 धारा – 419, 420, 467, 468, 471 भादवि, 66(सी), 66(डी) आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
तरीका वारदात:- फ्रॉड होने के उपरांत रूपये सैफ अली चऊस द्वारा अपने बैंक खाता में ट्रांसफर करवाकर आरोपी राकेश यादव को कमीशन निकाल कर दे दिये थे। विवेचना के दौरान मुम्बई का बैक ऑफ इण्डिया एवं अपना सहकारी बैंक का खाता को होल्ड कराया गया था, जो कि दोनों सैफ अली चाऊस ही इस्तेमाल करता है। आरोपी सैफ अली चऊस द्वारा अपना सहकारी बैंक से सायबर क्राईम भोपाल द्वारा भेजा गया नोटिस प्राप्त कर लिया था। आरोपी द्वारा सायबर क्राईम भोपाल की ईमेल आईडी [email protected] के सदृश्य [email protected] तैयार कर पहले से प्राप्त नोटिस के विवरण में खाता खुलवाने हेतु परिवर्तन कर अपना सहकारी बैंक की इमेल आईडी पर खाता खुलवाने के लिए मेल कर दिया। बैंक को मेल आईडी में शक होने पर सायबर क्राईम भोपाल को सूचित किया। जिसके बाद उक्त फर्जी ईमेल आईडी के संबंध में गोडेडी डोमेन प्रोवाईडर से प्राप्त की गयी जिसमें आरोपी सैफ अली का मोबाईल नंबर एवं इमेल आईडी लिंक होना पाया गया।
पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा संदेही सैफ अली चऊस को सायबर क्राईम भोपाल पर तलब कर पूछतांछ की गयी। अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से खाता धारक एवं फर्जी इमेल आईडी क्रिएट कर मेल भेजने वाले आरोपी सैफ अली चऊस को भोपाल से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त 01 मोबाईल फोन मय सिमकार्ड के जप्त किया गया है।
पुलिस टीम:- निरी. सरस्वती तिवारी, उनि भरत प्रजापति, प्रआर. 1033 प्रतीक उईके, प्र.आर. आर. 2355 रामकृष्ण पटेल, आर. 1848 अंकित सिंह
-:नाम आरोपीगण :-
क्रं. नाम आरोपी शिक्षा जाहिरा व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड
1 आरोपी सैफ अली चऊस पिता जुबेर चऊस उम्र 29 साल निवासी वडाला, मुम्बई, महाराष्ट्र स्नातक (B.A.) खाता धारक एवं फर्जी इमेल आईडी तैयारक करनाl