भोपाल में सुभाष नगर ब्रिज रेलवे ट्रैक पर शनिवार दोपहर 12:10 बजे युवक का शव मिला है। परिजन का आरोप है कि शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। आशंका है कि हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंक दिया है।घटना स्थल पर एमपी नगर और ऐशबाग थाने की पुलिस पहुंची।
बलवीर पाल पुत्र लालू पाल (36) राजीव नगर आरबीआई के पीछे रहता था। वह प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था। वर्तमान में झांसी में नौकरी कर रहा था। शुक्रवार को ही झांसी से भोपाल आया था। शाम को घूमने जाने का कहकर घर से निकला था। शाम 7 बजे प्रेस काॅम्प्लेक्स जोन-1 एमपी नगर में दोस्तों से मुलाकात की। उसके चचेरे भाई राम स्वरूप पाल ने बताया कि दोस्तों से मुलाकात के बाद वह रात भर घर नहीं लौटा।
उसके तलाशने के प्रयास करते रहे। शनिवार सुबह बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली है। शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। केवल नाक से खून निकल रहा था। भाई की मौत संदिग्ध लग रही है। उसके पास से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
सूखी रेलवे ट्रैक पर मिले शव की पहचान
इधर, सूखी सेवनिया पुलिस ने शुक्रवार सुबह भदभदा रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की शिनाख्त कर ली है। उसकी पहचान अंकित लोहिया पुत्र मुकेश लोहिया निवासी ललिता नगर कोलार के रूप में की गई है। अंकित पेशे से ड्राइवर था। चार दिन पहले टूर पर जाने का बोलकर घर से निकला था। उसके चचरे भाई राहुल ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई है।

बॉडी के इंतजार में मर्चुरी परिसर में बैठे परिजन।
उसकी कार भी रेलवे ट्रैक के पास ही मिली है। शुरूआती जांच में युवक द्वारा सुसाइड किए जाने की बात सामने आई है। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बॉडी का हमीदिया स्थित मर्चुरी में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतक की दो बेटी 10 साल और 6 साल हैं। दो महीने पहले ही उनके घर बेटे ने जन्म लिया था।