क्रिकेट खेलते-खेलते आई मौत
आगर मालवा जिले के सुसनेर में रविवार सुबह करीब 10 बजे क्रिकेट मैच खेलने के दौरान 15 साल के लड़के की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल के पास क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में उसके साथ खेल रहे बच्चे सुसनेर सिविल हॉस्पिटल लेकर गए। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी केसर राजपूत ने बताया कि माखन पिता बने सिंह निवासी धतुरिया सुसनेर अपने दोस्तों के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल के पास क्रिकेट खेल रहा था। खेलने के दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। वह खेलते-खेलते अचानक जमीन पर लेट गया। गंभीर हालत में साथ खेल रहे बच्चे हॉस्पिटल ले गए, लेकिन तब तक माखन की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों का कहना है कि मौत ग्राउंड पर ही हो गई थी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगी मौत की वजह थाना प्रभारी केसर राजपूत ने बताया कि सुसनेर सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों के पैनल ने परिजन के कहने पर बच्चे का पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद शव परिजन को सौंपा गया है। फिलहाल, सुसनेर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा।
कार्डियक अरेस्ट से मौत की आशंका शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले पैनल में शामिल डॉक्टर अखिलेश बागी का कहना है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत होना लग रहा है। हेड इंज्यूरी नहीं दिखाई दी है और न शरीर पर कोई चोट के निशान हैं।
मामा के घर ही रहता था माखन मृतक माखन बचपन से ही अपने मामा अक्षय के यहां सुसनेर में श्रीराम धर्मशाला और पुराने थाने के पास रहता था। वह 11 वीं कक्षा में था। छुट्टी के दिन अक्सर क्रिकेट खेलने अपने दोस्तों के साथ जाता था।