E paper

Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, लेकिन अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें क्या है बड़े फैसले

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया गया है। अब से कुछ देर पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया है। मिली जानकार के मुताबिक दिल्ली में सप्ताहांत के कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला किया है। साथ ही दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन की शर्त भी हटा दी गई है। डीडीएमए की ओर से नई गाइडलाइन भी जल्दी जारी कर दी जाएगी। इस वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के अन्य बड़े अधिकारी भी शामिल हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दिल्ली में लगातार कम हो रहे नए केस

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के तौर पर आए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बीते कुछ दिनों से लगातार कम हो रहे हैं, इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 8000 मामले थे, जो कुछ दिन पहले 25,000 से ज्यादा पहुंच चुके थे।

DDMA की बैठक में लिए गए बड़े फैसले

-दिल्ली के बाजारों में दुकानों का ऑड-ईवन नियम खत्म

-सप्ताहांत कर्फ्यू हटा

-रात का कर्फ्यू जारी रहेगा

– 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल

– शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने पर छूट

– 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे दिल्ली सरकार के दफ्तर

– शैक्षणिक संस्थान और स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770