गर्मी की तीव्रता को देखते हुए शासकीय शिक्षक संगठन मध्यप्रदेश ने जिला कलेक्टर भोपाल को एक पत्र लिखकर स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन की मांग की है। संगठन ने आग्रह किया है कि अत्यधिक तापमान के कारण छात्रों, विशेष रूप से छोटे बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले भी जिलेवार तापमान वृद्धि के आधार पर समय में बदलाव किया गया है।
वर्तमान समय में भोपाल सहित कई जिलों में सुबह से ही अत्यधिक गर्मी का अनुभव हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों की शारीरिक व मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। शिक्षक संगठन ने सुझाव दिया है कि विद्यालयों का संचालन समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाए, ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके।