ग्वालियर-झांसी हाईवे पर करोड़ों रुपए की जमीन को लेकर कुछ गुंडों ने जमकर फायरिंग की। जमीन को अपनी बताकर बाइक, कार से आए गुंडे करीब 20 मिनट तक रुक-रुककर गोलियां चलाते रहे। गोलियां चलाते युवकों और घटना स्थल पर बिखरे कारतूस के खोल का VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया है।
घटना रविवार रात लखनौती खुर्द अडुपुरा की बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। लेकिन हमलावर तब तक भाग चुके थे। पुलिस कारतूस के खाली खोके बीनकर लौट आई है। हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जबकि जमीन मालिक ने अपनी जान को खतरा बताया है।

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के लखनौती खुर्द स्थित हाईवे निवासी रामवीर सिंह गुर्जर पुत्र बद्री प्रसाद गुर्जर किसान हैं। उनकी अडूपुरा में हाईवे से लगी दो बीघा पांच बिस्वा जमीन है। रामवीर की जमीन से ठीक पीछे उनके चाचा प्रकाश गुर्जर की दो बीघा पांच बिस्वा जमीन है। रामवीर ने अपने हिस्से की जमीन का सौदा वर्ष 2024 में थाटीपुर निवासी लक्ष्मी गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता से किया है। कुछ समय से हुरावली सिरोल निवासी सचिन फागुना पुत्र बीरबल फागुना उस पर दबाव बना रहा है कि प्रकाश गुर्जर की जमीन उसने खरीदी है। यह वही जमीन है जिस पर रामवीर का कब्जा है। इसी बात को लेकर सचिन फागुना आए दिन रामवीर को धमका रहा है।
गुंडों ने फिल्मी स्टाइल में चलाईं गोलियां रामवीर ने सचिन इनकार कर दिया कि वह अपनी जमीन खाली नहीं करेगा। इस पर रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे चार कार व कुछ बाइक पर सवार होकर सचिन अपने साथियों के साथ आया। वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही कारों से काफी संख्या में लोग उतरे और आते ही गाली गलौज करना शुरू कर दी। जमीन पर से कब्जा छोड़ने के लिए धमकाने लगे। इसके बाद बदमाशों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से जिसे जहां जगह मिली वह वहां पर छिपा रहा। करीब 24 से 25 राउंड फायरिंग के बाद बदमाश भाग निकले। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच. के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सड़क से बीने खोके जिस तरह बदमाश वाहनों से पहुंचे और आते ही फायरिंग की, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग बदमाशों के जाने के बाद भी घरों से निकलने में कतराते रहे। पुलिस स्पॉट पर पहुंची तो बदमाश भाग चुके थे। पुलिस ने स्पॉट और सड़क से गोलियों के खोके बीने।
VIDEO में दिख रहीं चली गोलियां घटना स्थल पर कोई CCTV कैमरा तो नहीं है, लेकिन रामवीर और उनके परिजन ने हमलावरों की हरकत का VIDEO जरूर बनाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार चल रहे हैं। वीडियो में आरोपी गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं और बाद में सड़क पर पड़े कारतूस दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में सीएसपी हिना खान का कहना है कि-
जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है। जिसे लेकर मामला दर्ज कर लिया है। कुछ आरोपियों की पहचान हो गई है। उनको गिरफ्तार करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।