दिवाली पर निकला 200 टन ज्यादा कचरा:आतिशबाजी के कचरे से पटी गलियां
देश के 7वां सबसे साफ शहर भोपाल में सफाई को लेकर फिर मिसाल देखने को मिली। दिवाली की देर रात तक शहर में पटाखों की गूंज रही। इस दौरान आम दिनों से आतिशबाजी से करीब 200 टन कचरा ज्यादा निकला। सुबह से ही सफाईकर्मी सड़कों पर निकले और कुछ ही घंटों में सड़कों को चकाचक कर दिया। आतिशबाजी के कचरे को अलग रखा गया है। ताकि, उसका अलग से निपटान किया जा सके।
कोरोना की वजह से दो साल तक त्योहार मनाने पर पाबंदी रही, लेकिन इस बार कोई रोक नहीं थी। हां, पटाखे फोड़ने पर जरूर रोक रही। रात 8 से 10 बजे तक दो घंटे ही पटाखे फोड़े जाने थे, लेकिन शहर में देर रात तक आतिशबाजी होती रही। इसके चलते पटाखे का कचरा भी करीब 25% तक ज्यादा निकला।