2 बड़ी कॉलोनियों में 25 घंटे से बिजली गुल
भोपाल की न्यू जेल रोड स्थित दो बड़ी कॉलोनियों द्वारकाधाम और गोकुल धाम में 25 घंटे से बिजली गुल रही। इससे दोनों कॉलोनी के करीब 700 घरों में रातभर अंधेरा रहा। रात में गांधीनगर थाना घेरने के बाद रहवासी सीएम हाउस पहुंचे और बिजली बहाल करने की मांग की। शुक्रवार को मंत्री विश्वास सारंग से भी मिले। उनका कहना है कि हमने पूरी राशि दी पर बिल्डर ने जमा नहीं कराई। उस पर केस दर्ज हो।
करीब 1.20 करोड़ रुपए की बकाया राशि होने पर बिजली कंपनी ने गुरुवार सुबह 11 बजे दोनों कॉलोनियों के बिजली कनेक्शन काट दिए थे, जो शुक्रवार दोपहर 12 बजे के बाद जोड़ दिए गए। इस तरह 25 घंटे से अधिक समय से यहां बिजली गुल रही। जिससे रहवासी खासे परेशान हो रहे हैं।
रात में गांधीनगर थाने पहुंचे, शिकायत की
गुरुवार देर रात रहवासी गांधीनगर थाने पहुंचे थे। यहां उन्होंने बिल्डर पर धोखाधड़ी की एफआईआर कराने के लिए शिकायती आवेदन दिया। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो रात साढ़े 12 बजे वे सीएम हाउस पहुंचे। ताकि, सीएम डॉ. मोहन यादव को अपनी समस्या सुना सकें। हालांकि, उनकी सीएम डॉ. यादव से मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने सीएम हाउस के अफसर को आवेदन सौंपा।
रहवासियों का कहना है-
हमने नियमित रूप से हर महीने बिल्डर को बिजली बिल की राशि दी है, लेकिन उसने बिजली कंपनी में जमा नहीं कराई। इस वजह से लाखों रुपए की बकाया राशि निकल गई है। हमारी गलती नहीं है।
सीएम हाउस में सौंपे आवेदन में यह लिखा- ‘द्वारकाधाम और गोकुलधाम में करीब 700 परिवार रहते हैं। हमारे बिल्डर ने सिंगल एचटी कनेक्शन ले रखा है। जिन्हें रहवासी बिजली बिल की राशि जमा कराते हैं। 95 प्रतिशत से अधिक रहवासी नियमित रूप से बिल की राशि देते हैं, लेकिन बिल्डर ने यह राशि बिजली कंपनी को नहीं दी। इससे बकाया राशि अधिक हो गई है। इस कारण गुरुवार सुबह 11 बजे कनेक्शन काट दिए गए। तभी से बिजली गुल है।’
यह जानकारी कलेक्टर और एसडीएम को भी है और उन्होंने पूरा विवरण जांच करके बिल्डर को बिल भरने के आदेश भी दिए थे। फिर भी राशि जमा नहीं की गई। इस पर कॉलोनी के करीब 200 लोगों ने थाने में शिकायत की है। परिवारों में वृद्ध, महिलाएं एवं बच्चे भी हैं। बिजली गुल होने से दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। इस कॉलोनी में करीब 100 पूर्व सैनिक परिवार, 100 डॉक्टर परिवार और बाकी सभी संभ्रांत लोग है।’
सीएम से यह मांग की
- बिना कोई देर किए हुए बिजली को बहाल करने के आदेश दिए जाए।
- पूरे मामले को उच्च अधिकारी से जांच करवाई जाए।
- दोषियों से पैसे वसूले जाए और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
एक महीने पहले भी काटी थी बिजली एक महीने पहले भी दोनों कॉलोनियों की बिजली काटी गई थी। रहवासी एसडीएम आदित्य जैन के पास भी पहुंचे थे। इसके बाद एडीएम और एसडीएम ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात की और फिर घरों की बिजली बहाल हो पाई थी।