सागर में पिता-पुत्र ने की 10.95 लाख की धोखाधड़ी
सागर में गड़ा धन निकालने का लालच देकर पिता-पुत्र ने 10.95 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। फरियादी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच करते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार, फरियादी दीपेश पिता गनेश प्रसाद सेन निवासी बल्लभ नगर वार्ड ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था।
आवेदन में बताया कि वह एमपीईबी में ठेकेदारी का काम करता था। वर्तमान में सिंधी कैंप में चाट का ठेला लगाता है। पिकअप वाहन बिजली कंपनी में लगा था, लेकिन कुछ समय पहले वाहन को बाहर कर दिया गया। जिस कारण आर्थिक रूप से परेशान था।
दीपेश ने बताया कि जान पहचान वाले ऋषभ रजक को मेरी सारी परेशानी बताई। ऋषभ ने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें एक व्यक्ति से मिलवाता हूं जो तुम्हारी सारी परेशानी हल कर देगा। उसने मुझे देवी सिंह रजक निवासी पथरिया जाट से उसके घर दिसंबर 2023 में मिलवाया। जहां देवीसिंह रजक अपने घर पर दिवाला लगाए हुए था। उसे मैंने पैसों की तंगी बताई और कोई हल पूछा। जिसके बाद उसने मुझे 4 लौंग दी।कहने लगा कि एक लौंग तत्काल खा लो। उसी समय मैंने एक लौंग खा ली। जिससे मेरा सिर चकराने लगा और शरीर सुस्त पड़ गया। मैं सुध-बुध भूल गया। इस दौरान देवी सिंह मुझसे जैसा बोल रहा था मैंने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। उसने बताया कि उसके बेटे कृष्णा रजक को कजरी लगती है, जिससे गड़े धन का पता कर निकाल लेते हैं।
खुरई रोड पर खाली प्लांट में खुदवाया गड्ढा
जनवरी 2024 में रात करीब 9 बजे देवीसिंह रजक और उसके बेटे ने मुझे, मेरे मित्र दिनेश पटेल, गंगा अहिरवार को खुरई रोड पर प्रसाद में मिठाई खाने को दी। जिससे हम तीनों मदहोश से हो गए। हम लोगों से जैसा बोला जा रहा था, हम वैसा करते जा रहे थे। तब देवी सिंह और कृष्णा रजक ने हमसे खाली पड़े प्लॉट में गड्ढा खुदवाया। जिसमें से एक पीले रंग की धातु की गुंड निकली जो पूरी तरह से एक ढक्कन से बंद थी। देवी सिंह और कृष्णा वह गुंड अपने घर ले गए। उनके साथ मैं भी उनके घर गया था। मुझसे देवी सिंह ने गुंड निकालने के एवज और पूजा पाठ के नाम पर सोने-चांदी के जेवर और नकद करीब 5.40 लाख रुपए फुटकर-फुटकर ले लिए।
पिकअप वाहन बेचकर दिए रुपए
फरियादी ने बताया कि आरोपियों को उक्त पैसे मैंने अपना पिकअप वाहन बेचकर दिए थे। जिसके बाद देवीसिंह ने बोला कि गुंड अपने घर ले जाओ, लेकिन खोलना नहीं। इसी बीच देवी सिंह कहने लगा कि अभी मुझे वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाना है। मैं दर्शन करने के बाद आकर दो बर्तन निकाल कर तुम्हारी सारी समस्याएं हल कर दूंगा। मैं देवी सिंह से काफी परेशान हो चुका हूं। गड़ा धन निकालने के लालच में उसने अपने बेटे के साथ मिलकर 10.95 लाख रुपए की मेरे साथ धोखाधड़ी की है।
मामले में सिविल लाइन पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी देवी सिंह पिता लीलाधर रजक (38) और उसके बेटे कृष्णा रजक (18) निवासी पथरिया जाट के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।