भोपाल में बेस्ट प्राइज रिटेल के 2 कर्मचारियों पर FIR
भोपाल के मिसरोद के बेस्ट प्राइज रिटेल स्टोर से करीब 4.80 लाख रुपए के तेल के पैकेट इंदौर के लिए रवाना किए गए थे। स्टोर के दो कर्मचारियों ने ही तेल के बॉक्स इंदौर भेजने के बजाए भोपाल में ही किसी दूसरे व्यापारी को बेच दिए।
शिकायत मिलने के बाद मिसरोद पुलिस ने जांच की और कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपियों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
मिसरोद थाना प्रभारी मनीषराज भदौरिया ने बताया-
सचिन सोनी (39) इंदौर में रहते हैं। किराने का कारोबारी करते हैं। सितंबर के महीने में उन्होंने भोपाल के मिसरोद स्थित बेस्ट प्राइज रिटेल स्टोर से रुचि स्टार कंपनी का तेल खरीदने के लिए बुकिंग की थी। 4 लाख 80 हजार 721 रुपए का भुगतान किया था।
कारोबारी ने किया था अग्रिम भुगतान
अग्रिम भुगतान होने के बाद गत 22 सितंबर को 345 बॉक्स बेस्ट प्राइज से रवाना किए गए। माल की डिलीवरी अधिकतम 27 सितंबर तक हो जानी थी लेकिन माल की डिलीवरी 29 सितंबर तक नहीं हुई तो सचिन सोनी ने पहले तो रिटेल स्टोर में पता किया। वहां से भी कोई सटीक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी।
जांच के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR
मिसरोद पुलिस ने जांच में पाया बेस्ट प्राइज के कर्मचारी आशीष शर्मा और शिवम चतुर्वेदी को माल को इंदौर पहुंचाने का काम दिया गया था। उन्होंने रिटेल स्टोर से माल लोड करवाया लेकिन उसे इंदौर ले जाने के बजाए भोपाल में ही किसी अन्य व्यापारी को बेच दिया। जांच में यह तथ्य आने के बाद पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।