Wednesday, March 12, 2025
26.1 C
Bhopal

संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी पर FIR

भोपाल में सोमवार को किसान कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए इकट्ठा हुए थे। प्रदर्शन के दौरान रंगमहल चौराहा पर बना मंच अचानक टूट गया। जिससे 10 से ज्यादा कांग्रेसी घायल हो गए। इस घटना के बाद टीटी नगर पुलिस ने जांच के बाद हिंदूवादी नेता और संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी पर एफआईआर दर्ज की है।

चंद्रशेखर तिवारी पर आरोप है कि कार्यक्रम के लिए जो मंच तैयार किया गया था, वह उन्हीं ने बनवाया था। मंच निर्माण के लिए उनके टेंट हाउस से पूरा सामान आया था। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि मंच को जानबूझकर कमजोर बनाया गया, ताकि यह गिर जाए और हादसा हो।

मंच टूटने की घटना को कांग्रेस ने आपराधिक षड्यंत्र बताया और चंद्रशेखर तिवारी पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई की मांग की।

मना किया था, धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा- करवा दीजिए

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आरोपों का खंडन किया है। कहा- किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने 9 मार्च की शाम 7:00 बजे कहा कि मेरा यह कार्यक्रम आप करवा दीजिए। मैने उन्हें मना किया। इस पर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से आप यह काम करा दीजिए। मेरा यह पहला प्रदर्शन है। व्यस्तता होने के कारण मैंने उनसे यह कहा कि मैं नहीं करवा पाऊंगा। इस पर उन्होंने मुझसे कहा कि वह अन्य लोगों से कहकर आप काम करवा दीजिए।

300 से 400 लोगों की भीड़ चढ़ गई चंद्रशेखर तिवारी ने बताया- मंच पर 75 से 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी किंतु 300 से 400 लोगों की भीड़ चढ़ गई। मंच पर अत्यधिक भीड़ के कारण मंच धराशायी हुआ है। हूने मंच की क्वालिटी में किसी भी प्रकार से कोई कंप्रोमाइज नहीं किया था। मंच की व्यवस्था जगदीश तिवारी को दी गई थी। टेंट की व्यवस्था महाराष्ट्र टेंट वाले संतोष गर्ग को दी गई थी। साउंड की व्यवस्था कैलाश और आवाज साउंड वालों को दी गई थी।

चंद्रशेखर तिवारी ने कहा-

मैंने सिर्फ उनका काम करने के उद्देश्य काम कराया। इसमें मेरा किसी भी प्रकार से कोई हस्तक्षेप नहीं था। यह गलत है कि संस्कृति बचाओ मंच से होने के कारण मैंने मंच ठीक नहीं लगाया। संस्कृति बचाओ मंच इस आरोप का खंडन करता है। मैं एक व्यवसायी हूं और व्यवसाय करने वाला किसी पार्टी का नहीं होता वह व्यवसायी ही होता है

10 से ज्यादा कांग्रेसी घायल हुए थे

मंच गिरने से मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान समेत 10 से ज्यादा कांग्रेसी घायल हुए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रवक्ता रोशनी यादव सिद्धांता अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में हैं। पूर्व विधायक रवि जोशी और शैलेंद्र पटेल स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में हैं।

घटना की थोड़ी देर बाद ही किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़े। पुलिस ने वाटर कैनन से सभी को रोक लिया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, सरकार किसानों की बात सुनना नहीं चाहती। कांग्रेस किसानों के हक के लिए आवाज उठाती है तो वाटर कैनन छोड़ा जाता है, लाठीचार्ज किया जाता है।

पीसीसी चीफ बोले- किसानों की लड़ाई तन, मन और धन से लड़ेंगे

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे और घायलों से अस्पताल जाकर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सभी की हालत अब स्थिर है।

पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “न किसानों को सोयाबीन के सही दाम मिल रहे हैं, न गेहूं के। जब किसान अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने आते हैं, तो सरकार उन्हें सुनती तक नहीं। हमारे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से 10 सवाल पूछे, लेकिन बीजेपी की मोहन सरकार के पास कोई जवाब नहीं था। हम किसानों की लड़ाई तन, मन और धन से लड़ेंगे।”

विधायक ने की रासुका लगाने की मांग

कसरावत से विधायक सचिन यादव ने चंद्रशेखर तिवारी पर रासुका की कार्रवाई की मांग की है। उनका का आरोप है कि मंच को षड्यंत्रपूर्वक कमजोर बनाया गया है। जिस कारण हादसा हुआ है, कई कार्यकर्ता और नेताओं को चोट आई है।

Hot this week

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पत्नी ने तिलक कर मुंह मीठा कराया

बजट पेश करने से पहले उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा...

नर्मदा एक्सटूशंस लिमिटेड के 3 कर्ताधर्ताओं पर FIR:10 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

इंदौर क्राइम ब्रांच ने नर्मदा एक्सटुशंस लिमिटेड के तीन...

कल बिजली कटौती:भोपाल के 40 इलाकों में असर

राजधानी भोपाल के करीब 40 इलाकों में गुरुवार को...

छात्रवृत्ति की भीख मांगने निकले NSUI कार्यकर्ता

मध्यप्रदेश में नर्सिंग छात्रों की छात्रवृत्ति और परीक्षा में...

हमीदिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम को लेकर हुआ था विवाद

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जिन डॉक्टर्स ने मरीज...

Topics

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पत्नी ने तिलक कर मुंह मीठा कराया

बजट पेश करने से पहले उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा...

नर्मदा एक्सटूशंस लिमिटेड के 3 कर्ताधर्ताओं पर FIR:10 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

इंदौर क्राइम ब्रांच ने नर्मदा एक्सटुशंस लिमिटेड के तीन...

कल बिजली कटौती:भोपाल के 40 इलाकों में असर

राजधानी भोपाल के करीब 40 इलाकों में गुरुवार को...

छात्रवृत्ति की भीख मांगने निकले NSUI कार्यकर्ता

मध्यप्रदेश में नर्सिंग छात्रों की छात्रवृत्ति और परीक्षा में...

हमीदिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम को लेकर हुआ था विवाद

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जिन डॉक्टर्स ने मरीज...

भोपाल में एमबीबीएस छात्रा ने फांसी लगाई:

भोपाल के कोलार इलाके की दृष्टि सिटी में एमबीबीएस...

भोपाल में पुलिया किनारे मिला नवजात का शव

भोपाल के एयरपोर्ट रोड दाता कॉलोनी पुलिया किनारे पॉलिथीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img