भोपाल के संजय नगर में एक बिजली पोल पर लगी डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन पाइंट) शुक्रवार देर रात आग की लपटों से धधक उठा। चिंगारी के बाद पोल पर ही आग की लपटें उठने लगी। इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। तुरंत दमकल को बुलाया गया, लेकिन रास्ता छोटा होने की वजह से वह नहीं आ सकी। इसके बाद लोगों ने ही आग पर काबू पाया। इस दौरान इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई।
घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में स्थित डीपी में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें आसमान तक उठती दिखाई दीं। वहीं घना धुआं पूरे इलाके में फैल गया। जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
पहले सप्लाई बंद की, फिर आग बुझाई घटना की सूचना मिलते ही एहतियातन बिजली सप्लाई बंद की गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।




