सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढे़ पांच लाख ठगे
भिंड के सिटी कोतवाली थाने में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने वाले युवक के खिलाफ गुरुवार को FIR दर्ज हो गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने पहले सरकारी नौकरी लगवाने के सपने दिखाए। मैं उसकी बातों में आ गया। इसी दौरान उसने मुझसे व मेरे रिश्तेदारों से 5.5 लाख रुपए ऐंठ लिए। नौकरी नहीं मिलने पर मैंने आरोपी से रुपए वापस मांगे तो उसने मात्र 2.2 लाख रुपए ही लौटाए और 3.3 लाख रुपए लौटाने से इनकार कर दिया।
पीड़ित कप्तान सिंह कुशवाहा निवासी निवासी भूरे का पुरा ने लिखित शिकायत करते हुए अरुण वर्मा नाम के व्यक्ति पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। कप्तान सिंह के अनुसार, अरुण वर्मा ने 20 अप्रैल 2020 को अपने निवास स्थान चतुर्वेदी नगर में उनसे और उनके रिश्तेदारों से नौकरी दिलवाने के नाम पर 5.5 लाख रुपए लिए। फरियादी कप्तान सिंह के साथ उनके मामा के बेटे गजेन्द्र कुशवाहा, भांजे मनीष कुशवाहा, जिलेदार कुशवाहा, चचेरा भाई सौरभ कुशवाहा और रिश्ते में चाचा गुरदीप कुशवाहा भी थे, जिन्होंने अरुण वर्मा के झांसे में आकर यह राशि दी थी।