इंदौर में शेयर मार्केट में प्रॉफिट के नाम पर धोखाधड़ी:किराएदार ने एक साल में 14 लाख रुपए लिए, लौटाए सिर्फ दो लाख,केस दर्ज
राउ पुलिस ने निजी कंपनी में काम करने वाले युवक की शिकायत पर पूर्व किरायेदार के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। युवक का कहना है कि उसका पूर्व किरायेदार शेयर मार्केट का काम करता था। उसने शेयर में अच्छा प्रॉफिट दिलाने की बात कही। मार्केट में कुछ रुपए लगाने के बाद प्रॉफिट भी दिलवाया। बाद में ज्यादा रुपए लगवा दिए, फिर ना रूपए वापस किये और ना ही प्रॉफिट दिलवाया। परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत की है।
राउ पुलिस के मुताबिक सतीश पुत्र रामप्रकाश धाकड़, निवासी श्री कृष्णा पैराडाईज की शिकायत पर राहुल पुत्र गोविंद योगी, निवासी चमेली की बाड़ी खरगोन पर केस दर्ज किया गया है। सतीश ने बताया कि आरोपी राहुल ने 12 लाख 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है।
सतीश ने बताया कि दो साल पहले राहुल उनके यहां परिवार सहित किराये से रहने आया था। राहुल ने शेयर मार्केट में काम करने की जानकारी दी थी। उसने कहा था कि अगर वह उसके बताए अनुसार शेयर में इन्वेस्ट करता है तो अच्छा प्रॉफिट कमा सकता है।
आरोपी राहुल ने 6 मार्च 2023 से सतीश रुपए लेना शुरू किए। आखिरी बार 30 जनवरी 2024 को रुपए लिए। राहुल ने यह पैसा कई कंपनियों के शेयर में लगाया। जिसमें 4 लाख 51 हजार का फायदा भी हुआ। लेकिन इसके बाद राहुल ने रुपए देना बंद कर दिए। कई बार मांगने के बाद भी उसने रुपए नहीं दिए।
सतीश ने बताया कि उसने राहुल को करीब 14 लाख 23 हजार रुपए दिए। जिसमें से सिर्फ 1 लाख 88 हजार रुपए ही वापस आए। राहुल ने बाद में सतीश के यहां से घर भी खाली कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।