टॉप-न्यूज़

पैसा कमाने का लालच देकर 6 लाख की धोखाधड़ी

सागर के कैंट थाना क्षेत्र में शेयर मार्केट में पैसा कमाने का लालच देकर महिला के साथ 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। ठगी होने पर महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस के अनुसार, फरियादी शिवानी वर्मन ने शिकायत करते हुए बताया कि 27 नवंबर 2023 को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मेरे पति के वाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि हमारे ग्रुप के माध्यम से आपको शेयर मार्केट से संबंधित टिप्स और शेयर मार्केट के संबंध में अन्य जानकारियां दी जाती है। तब मैंने उक्त वाट्सएप ग्रुप को एड कर उनके बतायानुसार शेयर खरीदने लगी। उनके बताए शेयर में करीब 20-25 प्रतिशत का लाभ होता था। 15 दिसंबर 2023 को उनके द्वारा बोला गया कि यदि आप अधिक पैसा कमाना चाहते है तो आपको एक एप जिसका नाम FUYA SS APP है डाउनलोड करना पड़ेगा। इसी के माध्यम से शेयर को खरीदना और बेचना पड़ेगा। लेकिन मैंने उनके एप डाउनलोड नहीं किया। उनके बार-बार कहने पर 26 दिसंबर 2023 को उस एप को डाउनलोड कर लिया।

पैसे निकालने की कोशिश की तो ऐप डिसेबल कर दिया

फिर उस एप के माध्यम से ट्रेडिंग करने लगी। अलग-अलग बैंक खातों से शेयर खरीदे। इस दौरान 7.30 लाख रुपए अकाउंट में भेजे गए। जिसमें से 8 जनवरी को 1 लाख 33 172 रुपए अपने खाता में वापस ट्रांसफर किए थे। 28 जनवरी को मेरे एप खाते में 11 लाख रुपए थे। जब मैंने उक्त पैसे निकालने की कोशिश की तो ऐप को डिसेबल कर दिया गया। वाट्सएप ग्रुप से रिमूव कर दिया। जिससे मैं पैसे नहीं निकाल पाई। ठग ने पैसे कमाने का लालच देकर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।

मामले की शिकायत पर कैंट पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770