E paper

भोपाल में चल समारोह के दौरान डायवर्ट रहेंगे रूट

भोपाल में गणेश प्रतिमा विर्सजन के अवसर पर मंगलवार को सुबह 9 बजे से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, बैरागढ एवं हताईखेड़ा डेम पर किया जाएगा। रात्रि में 2 बजे से चल समारोह निकाले जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अनंत चतुर्दशी की झॅाकियों का चल चल समारोह मंगलवार को 2 बजे से निकाला जाएगा। भारत टॉकीज तिराहा, सेन्ट्रल लायबे्ररी, इतवारा चैराहा, गणेश चोक मंगलवारा,गल्ला मण्डी हनुमानगंज, छोटे भैया चौराहा, जनकपुरी, जुमेराती, पुराना पोस्ट ऑफिस, सिंधी मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, रेतघाट, कमला पार्क से होकर कमलापति घाट पर समापन होगा। साथ ही कुछ झाकियां पॉटेक्निक चौराहा से डिपो चैराहा, 25 वीं वाहिनी के सामने भदभदा तिराहा होकर प्रेमपुरा घाट विर्सजन हेतु जावेगी। चल समारोह के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार परिवर्तित रहेगी।

आगामी आदेश तक ऐसी रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

  • आगामी आदेश तक शहर में सभी प्रकार के अनुमति प्राप्त/बिना अनुमति प्राप्त भारी वाहन खजूरी सडक, मुबारकपुर, लाम्बाखेडा चैराहा, इस्लाम नगर, चैपडा कला चैराहा, पटेल नगर, 11 मील, रातीबढ़, लालघाटी, नरसिंहगढ़ तिराहा, एयरपोर्ट चैराहा, करौंद चैराहा, भानपुर चैराहा, रत्नागिरी से आगे शहर में प्रतिबंधित रहेगें।
  • मंगलवार की शाम पांच बजे से सभी प्रकार के सिटीबस/मैजिक/चार पहिया वाहन भारत टॉकीज चैराहा, अल्पना तिराहे, नादरा बस स्टेण्ड चैराहा एवं भोपाल टाकीज चैराहे के मध्य प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन भारत टॉकिज से अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैण्ड से भोपाल टॉकिज की ओर नहीं आ-जा सकेंगे।
  • दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक मंगलवारा थाना तिराहा, दयानंद चैक, जुमेराती पानी की टंकी तिराहा, पुरानी सब्जी मण्डी की ओर से किसी भी प्रकार का कोई वाहन घोडा नक्कास, बस स्टेण्ड की ओर नहीं जा सकेगें।
  • गणेश प्रतिमाएं व झाकियां नादरा बस स्टेण्ड चैराहे पर कतार बद्ध होने पर भोपाल टॉकिज चैराहे से नादरा बस स्टेण्ड की ओर, सपना लॉज तिराहा से नादरा बस स्टेण्ड की ओर अल्पना तिराहे से नादरा बस स्टेण्ड की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
  • शाम पांच बजे से रात दो बजे तक तीन मोहरा से भोपाल टॉकीज चैराहा की ओर जाने वाले वाहन इस्लामी गेट से सिंधी कालोनी चैराहा होते हुये अग्रवाल धर्मषाला, समानान्तर मार्ग से जा सकेंगे।
  • रात्रि में अल्पना टॉकीज से नादरा बस स्टेण्ड जाने वाले वाहन संगम टाकीज तिराहा रोड अथवा समानान्तर मार्ग से अग्रवाल धर्मषाला की ओर जा सकेंगे।
  • चल समारोह का अगला हिस्सा मंगलवारा पहुंचने पर सेन्ट्रल लाईब्रेरी एवं छावनी रोड एवं बुधवारा से कोई भी वाहन इतवारा की ओर नहीं जा सकेंगे।
  • चल समारोह का अगला हिस्सा जुमेराती पहुचनें के उपरान्त कोई भी वाहन रायल मार्केट से पीरगेट (भवानी चैक) की ओर नही जा सकेंगे । इसी प्रकार जुलूस का अगला हिस्सा रेतघाट पहुंचने पर कोई भी वाहन करबला से रेतघाट तथा पोलिटेक्निक से कमला पार्क की ओर प्रवेश नहीं पा सकेगें इसी समय तलैया से बुधवारा की ओर कोई ट्रैफिक नहीं आ सकेगा । यह वाहन रायॅल मार्केट से तीन मोहरा, थाना शहजहानाबाद के सामने से भोपाल टॉकीज, हमिदिया रोड, नादरा बस स्टेण्ड होकर आवागमन कर सकेंगें।
  • गणेश प्रतिमांओ का चल समारोह भारत माता चैराहा आने पर यातायात भदभदा नये पुल से सिटी डिपों चैराहे की ओर नहीं आ सकेंगा। यह वाहन आईआई एफएम नेहरू नगर चैराहा एम.ए.सिटी चैराहे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770