अस्पताल का कचरा खाली प्लाट पर फेंककर उसमें आग लगाने और डेंगू लार्वा पाए जाने पर दो अस्पताल संचालकों के ऊपर नगर निगम ने जुर्माने की कार्रवाई की। इसके अलावा शनिवार को शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गई।
वार्ड नंबर-62 के पटेल नगर स्थित गायत्री अस्पताल के कर्मचारी ने अस्पताल से निकला कचरा खाली प्लाट पर फेंक दिया और उसमें आग लगा दी। जिस पर निगम ने मदन नामक कर्मचारी से 1 हजार रुपए की राशि स्पॉट फाइन के रूप में वसूल की। वहीं, वार्ड-66 के अंतर्गत नवोदय कैंसर अस्पताल में डेंगू लार्वा पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन से भी एक हजार रुपए वसूले गए।

3 टीमों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शनिवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की भी। अतिक्रमण अधिकारी शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में तीन टीमों ने दोपहर 12 बजे से कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कमला नगर थाने से नेहरू नगर चौराहा तक कार्रवाई की गई। इस दौरान 7 ट्रक सामान जब्त किया गया। नादरा बस स्टैंड हमीदिया रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए 12 ट्रक सामान जब्त किया गया।