एमपी में नौतपा से पहले तपायेगी गर्मी
मई की शुरुआत में ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में पडेगी तेज गर्मी।राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 के पारामई की शुरुआत में 45 डिग्री तक दिन का तापमान पहुचने का अनुमान।मई अंत तक शुरू होता है नौतपा का दौर , लेकिन उसके पहले ही सताएगी गर्मी।राजगढ़ ,नर्मदा पुरम, खंडवा और खरगोन जैसे शहरों में सबसे ज्यादा तापमान।पड़ोसी राज्य गुजरात राजस्थान में तापमान बढ़ने का असर मध्यप्रदेश में दिखेगा।प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की भी सम्भावना।