भोपाल में क्लोरीन गैस ने बिगाड़ी तबीयत
राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में सोमवार को क्लोरीन गैस से एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई। कर्मचारी वॉल्व खोल रहा था। तभी चपेट में आ गया और उसे टीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। कर्मचारी वेंटिलेटर पर है। 6 दिन पहले क्लोरीन गैस से 70 से अधिक परिवार प्रभावित हुए थे। हालांकि, दोबारा गैस रिसाव के मामले में जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली है। बताया जा रहा है कि समय रहते मामला संभाल लिया गया, लेकिन प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी और आसपास के रहवासी दहशत में आ गए। निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि कर्मचारी द्वारा कार्य करने के दौरान क्लोरीन गैस की पाइप लाइन को जोड़ने के समय कर्मचारी संपर्क में आया। उसका इलाज हो हरा है और वह अब सामान्य है।