कांग्रेसियों पर भार्गव बोले- टपक-टपककर आ रहे, पटेल ने कहा- कचरे के 3 डिब्बे रखे
मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने ऐसे नेताओं की तुलना पकी बेरी से की है, तो मंत्री प्रहलाद पटेल ने कचरे से की है।
वहीं पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कांग्रेस नेताओं के बड़ी संख्या में बीजेपी में आने से साइड इफेक्ट के सवाल पर कहा कि हमारे पास अच्छी मेडिसिन है। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस नेताओं को एडजस्ट नहीं करेंगे, उन्हें एडजस्ट होना पड़ेगा।
मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘आखिरकार आपने भी यह स्वीकार कर ही लिया कि कांग्रेस के स्वार्थी दलबदलू ‘कचरा’ और भाजपा ‘डस्टबीन’ है।