बच्चों ने राहुल गांधी के बर्थडे पर बांटा शरबत
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर बुधवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के बाहर स्टॉल लगाकर बच्चों ने राहगीरों को शरबत बांटा। स्टॉल के बगल में ही एक एलईडी स्क्रीन पर शरबत बांटने वाले बच्चों के साथ राहुल गांधी की फोटो और साउंड सिस्टम पर देशभक्ति गीत सुनाई दे रहे थे।
स्टॉल पर जाकर पूछने पर पता चला कि बच्चों की टीम गुल्लक टीम है। जो राहुल गांधी से प्रेरित है। सीहोर जिले के रहने वाले 12 साल के यशराज परमार और 17 साल की जिया परमार राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी पदयात्रा कर चुके हैं। तीन-चार बार गुल्लक टीम राहुल गांधी से मिल चुकी है।
शरबत बांट रहे बच्चों से दैनिक भास्कर ने बातचीत की… 12 साल के यशराज परमार ने कहा- आज हम राहुल गांधी के जन्मदिन पर मुहब्बत का शरबत बांट रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मुहब्बत बांटने का पैगाम दिया था। इसीलिए उनके जन्मदिन से हम ये मुहब्बत का शरबत बांट रहे हैं। हमारी टीम का नाम गुल्लक टीम है। हमारे साथ कई भाई-बहन हैं।
पढ़ाई की उम्र में राजनैतिक काम क्यों कर रहे हैं?
इसके जवाब में यशराज कहते हैं कि हम हमारा देश बचाना चाहते हैं। अगर हम पढ़ भी लिए और हमारा देश नहीं बचा तो हम नौकरी करके क्या करेंगे। इसलिए हम पहले अपना देश बचाना चाहते हैं फिर पढ़ाई.. मोदी जी के हाथ में देश खतरे में है।
मोदी जी, पूंजीपतियों को सारी सुविधाएं दे रहे हैं रेलवे दे रहे हैं, एयरपोर्ट दे रहे हैं। सब बेचे जा रहे हैं। सरकारी प्रॉपर्टी है अगर आपको बेचना भी है तो कौड़ियों के भाव क्यों बेच रहे हैं, और फिर मोदी जी उद्योग पतियों के साथ उनके प्लेन में जाते हैं।
प्रियंका के प्रचार में वायनाड जाएगी गुल्लक टीम
कांग्रेस कार्यालय के सामने गुजर रहे वाहनों और राहगीरों को रोककर शरबत के गिलास दे रहीं 17 साल की जिया परमार ने बताया कि हम लोग राहुल गांधी से कई बार मिले हैं। भारत जोड़ो यात्रा में मिले, अभी चुनाव में मिलकर आए हैं।
हम चुनाव प्रचार कर लोगों को सही जगह मत देने के लिए जागरूक कर चुके हैं। अभी वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव लडे़ंगी तो हमारी गुल्लक टीम वहां भी चुनाव प्रचार के लिए जाएगी।