ग्वालियर पुलिस के हाथ लगा ठग
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा है, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गए।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से एक कार जब्त की है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य मामलों का भी जल्द खुलासा हो सकता है।
मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि साई नगर लाल टिपारा निवासी अर्चना राजावत शुक्रवार को यादव मार्केट के सामने स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गई थीं। उन्होंने दो बार में 5-5 हजार रुपए कर कुल 10,000 रुपए निकाले।
जब वह तीसरी बार पैसे निकालने के लिए कार्ड लगा रही थी, तभी वहां खड़े एक युवक ने उनका ध्यान भटकाया। उसने अर्चना से कहा कि आप दूसरे एटीएम से पैसे निकाले और उनका कार्ड लेकर खुद एटीएम मशीन में लगा दिया।
युवक ने कार्ड को मशीन से निकालकर यह कहते हुए उन्हें लौटा दिया कि उनके खाते में पैसे नहीं हैं। महिला ने जब कार्ड देखा, तो वह उनके नाम का नहीं, बल्कि किसी राज लोचन कोल का था। यह समझते ही उन्होंने शोर मचाया, लेकिन ठग कार में सवार होकर भागने लगा।
पुलिस ने ठग का पीछा किया
महिला के शोर मचाने पर वहां मौजूद प्रधान आरक्षक ज्ञान सिंह और आरक्षक नीरज यादव, पंकज तोमर, योगेंद्र सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह, और राजवीर सिंह ने तुरंत कार का पीछा किया। टीम ने एक ठग को कार सहित पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।
हरियाणा का निवासी निकला ठग
पकड़ा गया आरोपी सतीश वाल्मीक, 72 वाटर बॉक्स, वरवाला, हिसार (हरियाणा) का निवासी है। पुलिस ने उसकी कार जब्त कर ली है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसके दोनों फरार साथी कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं।
पहले भी किया ठगी का प्रयास
मुरार पुलिस को पता चला है कि इस गिरोह ने एक माह पहले मोहना थाना क्षेत्र में भी ATM कार्ड बदलकर ठगी का प्रयास किया था।
उस समय सतर्कता के कारण ठगी नहीं हो पाई थी, लेकिन बदमाश अपनी कार चीनौर क्षेत्र में छोड़कर भाग निकले थे। जांच में पता चला था कि वह कार हरियाणा पंजीकृत थी।
सीएसपी मुरार राजीव जंगले ने बताया कि पकड़ा गया ठग ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरोह का सदस्य है। उसकी कार जब्त कर ली गई है, और फरार ठगों की पहचान की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान गिरोह से जुड़ी अन्य वारदातों का खुलासा होगा।