हनुमान जयंती जुलूस के ऐलान से काजी-मौलवी बेचैन
खरगोन दंगे को लेकर भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिला। शहर काजी ने कहा कि खरगोन में एक तरफा कार्रवाई हो रही है। उन्होंने पत्थर किसने फेंके इसके सबूत भी दिए। उन्होंने कहा कि भोपाल में बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठन 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर इतवारा, बुधवारा से जुलूस निकालने की चेतावनी दे रहे हैं। रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। यह इलाके संकरे और संवेदनशील हैं। जिससे वर्ग विशेष में भय एवं बेचैनी का माहौल व्याप्त है।उन्होंने गृहमंत्री को बताया कि एमपी में मकान एवं दुकानें तोड़ने की जो प्रथा चालू है, वह कानूनी और मानवीय आधार पर उचित नहीं है। क्योंकि एक व्यक्ति विशेष के जुर्म की सजा उसका मकान दुकान तोड़कर उसके माता-पिता और मासूम बीवी-बच्चों को नहीं दी जा सकती। इस प्रथा को तत्काल रोकने के निर्देश दें। उन्होंने मकानों को तोड़ना गलत बताया।