टॉप-न्यूज़

भोपाल में अतिथि शिक्षकों की तबीयत बिगड़ी, आंदोलन पर डटे

मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक नियमितिकरण की मांग को लेकर लगातार आंदोलित हैं। आज गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक भोपाल पहुंचे हैं, और अंबेडकर मैदान पर अतिथि शिक्षक बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हैं।इस दौरान विदिशा से आई अतिथि शिक्षक रानी खान बेहोश हो गईं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यहां से सीएम हाउस तक न्याय यात्रा निकालने की तैयारी है। हालांकि, पुलिस ने कुछ दूरी पर बैरिकेडिंग कर रखी है। आगे बढ़ने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई। पुलिस बैनर लगाकर प्रदर्शनकारियों के आंदोलन के गैरकानूनी बताकर गोली चलाने की चेतावनी भी दे रही है।

प्रदेश अध्यक्ष बोले- हम वापस नहीं जाने वाले अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार ​​​​​​ने कहा- ​ पिछली बार सरकार ने हमें गुमराह कर दिया था, हम उनकी बातों में आ गए थे। इस बार हम अपना स्थायीकरण लेकर जाएंगे। अगर सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है तो हम आमरण अनशन पर बैठेंगे।

हमारे साथ हजारों लोग भी बैठेंगे। मेरी तबीयत कुछ गड़बड़ लग रही है। यहां टैम्परेचर ज्यादा है, कई लोगों की तबीयत बिगड़ रही है। लेकिन, सरकार की तरफ से अभी तक कोई नहीं आया है। जितनी जल्दी हो सरकार हमारी मांगों को सुने। हम वापस जाने वाले नहीं हैं।

मैं पीछे नहीं हटने वाला हूं। मैं यही आमरण अनशन पर बैठूंगा। मैं अतिथि शिक्षकों के लिए जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन आप लोग किसी तरह का नियम कानून न तोड़े। मुख्यमंत्री जी जल्द ही हमारी मांगों पर निर्णय लें। हम यहां से वापस जाने वाले नहीं हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770