हनी गर्ल ने मांगी जब्त पैन ड्राइव और कार, सीज खाते खोलने की भी मांग
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में आरोपी आरती दयाल गुरुवार को जिला कोर्ट पहुंची। आरती के वकील ने पैन ड्राइव और सीज खातों की जानकारी देने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया है। कोर्ट में इस मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट इस मामले में एक अगस्त को फैसला सुना सकती है। आरती के साथ श्वेता सहित अन्य आरोपी हनीट्रैप मामले में आरोपी हैं। कई माह तक जेल में रहने के बाद दो माह पहले ही उन्हें जमानत मिली है।वकील ने कोर्ट में ये दिया हवालाजिला कोर्ट में सुनवाई के लिए गुरुवार को आरती दयाल अपने वकील यावर खान के साथ पहुंची थी। यहां उनके वकील ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद आरती दयाल और श्वेता के बैंक खातों को खोलने और जब्त पैन ड्राइव देने के साथ जब्त कार वापस करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने विचाराधीन आरोपी आरती और श्वेता के मोबाइल लौटाने का हवाला भी दिया।