भोपाल स्टेशन परिसर में ऑटो चालक मनमानी कर रहे हैं। ऑटो चालक इंटीग्रेटेड पार्किंग में बिना पर्ची कटवाए घुसते हैं। पार्किंग कर्मचारी उन्हें टोकते हैं तो यह हाथापाई करने पर उतारू हो जाते हैं। इंटीग्रेटेड पार्किंग का बैरियर तोड़कर निकल जाते हैं। इसका खमियाजा आगे और पीछे खड़े दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है। प्लेटफार्म एक की नई बिल्डिंग के बाहर इनके जमावड़े से यात्रियों को प्लेटफार्म में आने-जाने में भी परेशानी होती है।
उधर, 6 नंबर प्लेटफार्म की ओर बने बोगी रेस्टोरेंट को प्लेटफार्म नं. एक की ओर पुरानी बिल्डिंग के सामने शिफ्ट किया जाना प्रस्तावित है। लेकिन ऑटो वालों ने अपना यहां अघोषित स्टैंड बना रखा है।
दोपहिया पार्किंग में खड़े होते हैं ऑटो : जीआरपी थाना के सामने दोपहिया वाहन पार्किंग में भी ऑटो वालों का अवैध कब्जा है। पहले इस एरिया में रेलिंग लगी थी। जिसको अज्ञात तत्वों ने काट दी। नतीजे में यहां कई ऑटो चालक अपना रिक्शा यहां खड़ा कर रहे हैं।
टीम भेज जांच करवाएंगे
ये मामला मेरे संज्ञान में आया है। हम टीम को भेज कर चेक करवा लेते हैं। यदि ऐसा हो रहा है तो कार्रवाई करवाएंगे। –नवल अग्रवाल,प्रवक्ता, भोपाल रेल मंडल
इस संबंध में शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई आरपीएफ को इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। –प्रशांत यादव, सीनियर कमांडेंट, आरपीएफ