भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह की महिला और युवक को गिरफ्तार किया है। गिरोह के चार अन्य आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। 2 फरवरी को पीड़ित नाबालिग मां-पिता की डांट से नाराज होकर निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। मां की शिकायत पर हबीबगंज पुलिस ने 6 फरवरी को एफआईआर दर्ज की थी।
डीसीपी शशांक ने बताया कि सूचनाकर्ता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी बेटी कोचिंग नहीं गई थी, तो मेरी पत्नी ने बेटी को डांट दिया था। इससे नाराज बेटी घर से बिन बताए चली गई थी। सभी परिजनों और परिचितों के घर तलाशने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो किडनैपिंग की एफआईआर दर्ज कराई गई।
मां-पिता को मदद के लिए कॉल किया
पीड़िता ने पिछले दिनों मदद के लिए परिजनों को कॉल किया था। तब भोपाल पुलिस की टीम फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान पहुंची। यहां से युवती को दस्तयाब किया। न्यायालय में किशोरी के कथन कराए गए। उसने कथनों में बताया कि ट्रेन से अपनी दोस्त अंकिता के पास झालावाड़ राजस्थान गई थी। यहां से अंकिता को सूचना मिली की अपहृता को पुलिस ढूंढ रही है। क्योंकि अंकिता 12 नंबर मल्टी भोपाल की ही रहने वाली है।
अंकिता ने अपनी ननद दुर्गा कसवे को कॉल कर अपहृत नाबालिग अपने पास होने की बात बताई और उसे ननद के पास पहुंचाकर पुलिस के हवाले करने को कहा।
दुर्गा कसवे ने नाबालिग को अपनी परिचित कुसुम विश्वकर्मा से मिलाया। कुसुम विश्वकर्मा ने 19 अप्रैल से बालिका को अपने घर द्वारका नगर बजरिया में रखा। 29 जून को अपने साथी रोशनी एवं प्रदीप और लड़का पक्ष की ओर से सुनील के साथ मिलकर नाबालिग को गुना जिले के आरोन ले जाकर नरेंद्र कुमार (निवासी फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान) को 2.75 लाख रुपए लेकर बेच दिया। आरोपी ने उससे एफिडेविट पर शादी भी कर ली।
जानिए कौन हैं पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी
कुसुम विश्वकर्मा पति उमाशंकर विश्वकर्मा उम्र 47 साल निवासी विंध्याचल वैली व मालती अपार्टमेंट राजेन्द्र नगर स्टेशन बजरिया। इसके खिलाफ भोपाल शहर के थाना स्टेशन बजरिया में 1, छोला मंदिर में 1, कमला नगर में 1, जहांगीराबाद में 1, एवं हबीबगंज में 1 इस प्रकार कुल 5 अपराध दर्ज हैं।
नरेन्द्र कुमार डारा उर्फ मोदी पिता रामलाल सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम गारिंडा तहसील फतहपुर जिला सीकर कोतवाली राजस्थान का संबंधित थाना से आपराधिक रिकॉर्ड चाहा गया है। मामले में आरोपी दुर्गा, रोशनी, प्रदीप जैन, सुनील व अन्य की तलाश की जा रही है।