ग्वालियर के मोतीझील (पुरानी छावनी) इलाके में एक महिला के साथ उसके ही पति के दोस्त ने रेप कर दिया। पति गांव गया था, इसी दौरान आरोपी घर पर ठहरा था। सुबह मौका मिलते ही उसने महिला पर हमला कर लात–घूसों से पीटते हुए रेप किया। चीखें सुनकर देवर और बेटा पहुंचे तो आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दोस्ती का फायदा उठाकर घर में ठहरा
मुरैना निवासी 30 वर्षीय महिला अपने पति, दो बेटों और देवर के साथ मोतीझील क्षेत्र में रहती है। महिला के पति का दोस्त सुनील कुमार पिछले काफी समय से घर पर आता-जाता रहा है। तीन–चार दिन पहले महिला का पति किसी काम से गांव गया हुआ था, जिससे घर पर महिला और उसके बच्चे ही मौजूद थे।
शनिवार रात करीब 9 बजे सुनील घर आया। खाना खाने के बाद उसने कमरे में ही सोने की बात कही। पुराने परिचय और भरोसे के चलते महिला ने उसे रात वहीं रुकने की अनुमति दे दी।
सुबह बच्चों के बाहर जाते ही हमला
रविवार सुबह करीब 5 बजे महिला के दोनों बेटे सैर पर निकल गए। इसी दौरान सुनील उसके कमरे में पहुंचा और उससे जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसने महिला को लात-घूंसों और थप्पड़ों से पीटकर काबू किया और उसके साथ रेप किया। वारदात के बाद उसने धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो वह उसे और बच्चों को जान से मार देगा।
शोर सुनकर आरोपी को पकड़ा
मारपीट के बीच महिला ने शोर मचाया। आवाज सुनकर देवर और बेटा कमरे में पहुंचे। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुरानी छावनी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सुनील कुशवाह के खिलाफ रेप, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। मेडिकल और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।




