भोपाल के गिन्नौरी इलाके में शुक्रवार को आबकारी अमले ने एक मकान में छापा मारा। यहां से 20 लाख 60 हजार रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त की गई। 25 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की टीम ने यह कार्रवाई की।
कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। अंकित यादव के घर से ब्रान्डेड शराब की 98 पेटी मिली। बताया जाता है कि यहां पर लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था। इसके चलते सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने रैकी करवाई। जैसे ही मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिली, टीम ने एकसाथ जाकर दबिश दे दी। इस दौरान टीम पर एक कुत्ता छोड़े जाने की भी खबर है।

रहवासी इलाके में मकान, यहीं से अवैध कारोबार आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त धाकड़ ने बताया कि गिन्नौरी मोहल्ला में मस्जिद के सामने से आरोपी राहुल यादव के रहवासी मकान से हाई ब्रांड विदेशी मदिरा की कुल 98 पेटियां जब्त की है। रहवासी इलाके में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था। इसलिए लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। जब्त शराब की कुल कीमत 20 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।

एक महिला को पकड़ा मौके से एक महिला को पकड़ा, जो राहुल की मां है। उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर जांच शुरू की है। जिला कंट्रोलर आरजी भदौरिया ने बताया, वृत प्रभारी नीरज कुमार दुबे ने केस कायम किया है। जिसमें भोपाल के सभी मैदानी अधिकारियों का सहयोग रहा।
आरोपी महिला के बेटे राहुल के विरुद्ध पूर्व में 34(2) के तहत केस दर्ज किया जा चुका है। उसे भी पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।




