छतरपुर में महिला को खींचा, बेल्ट से पीटा:खाद लेने आए 4 युवकों ने किया हमला; टोकन के लिए 200 मीटर तक भागी महिलाएं
छतरपुर में खाद लेने लाइन में खड़ी एक महिला से चार युवकों ने अभद्रता की और बेल्ट से पीटा। इस घटना का VIDEO सामने आया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती उससे पहले युवक फरार हो गए।
सटई रोड गल्ला मंडी में खाद लेने के लिए सोमवार सुबह से महिला-पुरुष के साथ स्कूली बच्चे भी लाइन में लगे हुए थे। सुबह 10 बजे गोदाम खुला तो भगदड़ मच गई।महिलाएं 200 मीटर क्षेत्र में दौड़ लगाती दिखाई दीं।
मारपीट और भगदड़ का वीडियो सामने आने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे और एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार संदीप तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाइन में लगे लोगों को समझाइश दी।
महिला से विवाद और खाद के लिए मारामारी को 5 तस्वीरों में देखिए…
लोगों के पैरों के नीचे आ गई: रामदेवी पूछी की रहने वाली रामदेवी पटेल का कहना है कि अलसुबह से भूखे-प्यासे लाइन में लगे थे। खड़े-खड़े चक्कर आने लगे। खाद के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे। लोग दौड़े तो मैं नीचे गिर गई। लोगों के पैरों के नीचे आ गई। सीने में चोट आई है।
एसडीएम बोले- 30-30 टन खाद भेजी एसडीएम अखिल राठौर का कहना है कि जिले की 60 सोसाइटी में 30-30 टन खाद भेजी गई है। डबल लॉक पर भी एक किसान को 2 बोरी के हिसाब से खाद दिया जा रहा है। अभी तक 500 टोकन वितरित किए गए हैं। सभी को खाद दिया जा रहा है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि महिला से मारपीट के मामले में शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत करने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।
रैक आने का पता चला तो जुटी भीड़ रविवार की रात को खाद की रैक आने की जानकारी लगने पर सैकड़ों किसानों की भीड़ सटई रोड गल्ला मंडी में पहुंची थी। सुबह से ही भूखे-प्यासे लाइन में लग गए। खाद के लिए महिलाएं, पुरुष और स्कूली बच्चे एक साथ लगे हुए थे।
पुरुष ने महिला को धक्का दिया इसी दौरान एक पुरुष ने महिला को धक्का देकर लाइन में लगने की कोशिश की, जिस पर दोनों के बीच विवाद और झूमाझटकी हो गई। इसी दौरान युवक के साथ तीन साथी और आ गए। इन्होंने भी महिला से अभद्रता करते हुए बेल्ट से पिटाई कर दी। मामला शांत होने के बाद डरी हुई महिला बिना बताए वहां से चली गई।
किसानों ने कहा- दिनभर खड़े रहने के बाद भी खाली हाथ 86 साल के गनपत अहिरवार ने बताया कि
कई दिन से खाद के लिए परेशान हैं। बुढ़ापा होने के कारण लाइन में नहीं लग पाते हैं। शाम तक खाद नहीं मिलता तो घर चले जाते हैं।
सिलावट के रहने वाले करण सिंह यादव ने बताया कि
कुछ समय पहले यहां भगदड़ मच गई थी जिसमें महिलाएं बीच में फंस गई थीं।पिछले चार दिनों से खाद के लिए परेशान हैं। सोमवार सुबह 5 बजे से आ गए थे, लेकिन खाद नहीं मिल रहा है। भीड़ अधिक होने के कारण आज भी मुश्किल है।
दलौन की लीला बाई ने बताया कि
अन्नदाता खाद के लिए सुबह से लाइन में लगे हैं, लेकिन 11 बजे पर्ची दी है।
मारपीट हुई है तो कार्रवाई करेंगे: कलेक्टर महिला से मारपीट और सुबह भगदड़ के सवाल पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा- पुलिस, राजस्व अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी व्यवस्था को देख रहे हैं। यदि महिला के साथ मारपीट हुई है तो हम इसकी जांच करवाएंगे। मामले में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि मंडी समिति में किसानों द्वारा खाद की मांग की जा रही थी। उसी संबंध में यहां आया हूं। हमारे पास जितनी एनपीके खाद है, उसके टोकन बांट दिए हैं। किसानों को एक-एक बोरी अभी दे रहे हैं। शासन से अतिरिक्त खाद की डिमांड की है। डीएपी की रैक अभी आई है। खाद को समिति में बांट दिया है। किसानों के समिति में खाते हैं, वहां से खाद ले सकते हैं।