विदिशा में जंगली सूअर ने घर के बाहर खेल रही 7 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। सूअर ने दांत बच्ची के पेट में घुसा दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तुरंत बाइक से लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना शनिवार को गंजबासौदा के आकाडोडा गांव में हुई। हरि सिंह ने बताया कि उनका घर गांव से दूर जंगल की सीमा के पास स्थित है। उनकी बेटी किरण घर के बाहर खेल रही थी। घटना के समय पिता मजदूरी पर गए हुए थे, जबकि मां घर में अकेली थी, तभी अचानक जंगल की ओर से आए जंगली सूअर ने बच्ची पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने जब यह मंजर देखा तो तुरंत मां को सूचना दी। मां ने फोन कर अपने पति को बुलाया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल किरण को इलाज के लिए दोपहर करीब 12 बजे गंजबासौदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।




