Indore Airport: इंडिगो की पुणे उड़ान से जा रहे यात्री के पास मिला कारतूस, गिरफ्तार
देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार रात पुणे जा रहे यात्री के बैग से कारतूस मिला है। यात्री को एरोड्रम थाना पुलिस के हवाले किया गया है।
बैग को स्कैन किया गया तो उसमें दो कारतूस मिले
जानकारी के अनुसार रात को इंडिगो की पुणे उड़ान से जाने के लिए पहुंचे सुखलिया निवासी अनिल जालानी के बैग को स्कैन किया गया तो उसमें दो कारतूस मिले। सीआइएसएफ ने तत्काल एरोड्रम पुलिस को सूचना दी। अनिल ने पूछताछ में बताया कि वह रेत का व्यवसाय करते है। यह उनके दोस्त की लाइसेंसी बंदूक के कारतूस है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
शादी में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
इंदौर(नईदुनिया प्रतिनिधि) खुड़ैल थाना क्षेत्र के हरनिया गांव के पास एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक देवास में रहने वाला शक्ति पुत्र कैलाश रावत अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर डबलचौकी शादी में शामिल होने गया था।
बाइक सवार दोनों युवकों को आयशर ने टक्कर मार दी, जिसमें शक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दोस्त को ज्यादा चोट नहीं लगी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया गया, इसके बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।