ड्रिंक एंड ड्राइव पर इंदौर पुलिस जब्त करेगी गाड़ी
न्यू ईयर को लेकर इंदौर पुलिस ने प्लानिंग की है। ड्रिंक एंड ड्राइव केस में पुलिस गाड़ी जब्त कर सकती है। लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है। शनिवार को पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने इसे लेकर बैठक की।
उन्होंने कहा कि शहर में सुरक्षा और शांति रहे, इस पर बात की है। ऐसे मौकों पर खासतौर पर आपराधिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं, इन पर भी प्रभावी कार्रवाई के लिए बैठक में रणनीति तय की है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि पिछले साल के जो अनुभव रहे, उसमें रोड एक्सीडेंट की काफी घटनाएं हुई थीं। रोड रेस, मारपीट की घटनाएं भी हुईं। ऐसे में इस बार पुलिस सड़कों पर तो रहेगी ही, आयोजन स्थलों पर भी पुलिस मौजूद रहेगी। लिस्टेट गुंडे – बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल में भेजा जाएगा। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम रहेंगी। एक्सट्रा ब्रेथ एनालाइजर भी मंगवाए हैं। स्टोपर्स भी जगह-जगह लगाए जाएंगे।
नाबालिग पकड़ाया, तो माता-पिता के लाइसेंस होंगे निरस्त एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अगर कोई नाबालिग ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़ाता है, तो उसके माता-पिता (जिसके नाम गाड़ी होगी) के लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा।