आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना जहांगीराबाद पुलिस ने अबैध मादक पदार्थ सहित अंतर राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

04 लाख रूपये कीमती 400 ग्राम चरस बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ग्वालियर में वोडापुर क्षेत्र का रहने वाला आरोपी 

मुंबई में डोम्बीवली में रहकर करता है मादक पदार्थ की तस्करी ।

मुंबई से सडक मार्ग से टुकडो में आया था भोपाल 

डी मार्ट जहांगीराबाद भोपाल में कर रहा था ग्राहक का इंतजार

भोपाल के फुटकर विक्रेताओं के संबंध में पूछताछ जारी 

दिनांक :- दिनांक 09-10.11.2022 को नगरीय पुलिस भोपाल मे वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा अबैध मादक प्रदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य मे वरिष्ठ अधिकारीगणों के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस, जहांगीराबाद श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन मे थाना प्रभारी जहांगीराबाद की टीम द्वारा दिनांक 09.11.22 को डीमार्ट जहांगीराबाद के पास जहांगीराबाद से आरोपी अंतर राज्यीय तस्कर सूरज छारी के कब्जे से 400 ग्राम अबैध मादक पदार्थ चरस कीमती 4 लाख रुपये जप्त करने मे सफलता प्राप्त की ।
     

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 09.11.2022 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक दुबला पतला लडका, नीली जींस की पेंट, काली शर्ट, काली टोपी तथा काले रंग का पिटठू बैग लिये हुये है, डी मार्ट के पास किसी का इंतजार कर रहा है, उसके पास 100 फीसदी चरस है । मुखबिर की सूचना के आधार पर विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी जहांगीराबाद भोपाल के द्वारा एक टीम गठित की गई और योजनाबद्ध तरीके से अंबुश लगाकर गठित टीम उनि लक्ष्मण राई, सउनि अजय बाजपेयी, प्रआर सादिक खान, प्रआर अखिलेश सिंह, प्रआर शिवनाथ, आरक्षक नसीम खान, एवं सुमित यादव द्वारा चरस के तस्कर सूरज छारी पिता स्व. कल्याण छारी उम्र 32 साल निवासी जन कल्याण बैंक जवल इंदिरा नगर चेंबूर केम्प एफसीआय मुम्बई (महाराष्ट्र )हाल पताः-राजू भाई की बिल्डिंग 5 वी मंजिल दाउड़ी तुकाराम  चौक.डोम्बेवली मुम्बई (महाराष्ट्र)को डी मार्ट जहांगीराबाद भोपाल के कब्जे से रंगे हाथ 400 ग्राम चरस बरामद करने की  गई । आरोपी का कृत्य मादक पदार्थ अंतर्गत धाराओं में होने से आरोपी के विरूद्ध थाना जहांगीराबाद भोपाल में अ0क्र0 551/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । 

        आरोपी से भोपाल शहर के फुटकर विक्रेताओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के आधार पर भोपाल शहर के फुटकर विक्रेताओं के विरूद्ध भी मादक पदार्थ की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी । 

स0क्र0
नाम आरोपी 
बरामद मसरूका
कीमती अनुमानित 
01
सूरज छारी पिता स्व. कल्याण छारी उम्र 32 साल निवासी जन कल्याण बैंक जवल इंदिरा नगर चेंबूर केम्प एफसीआय मुम्बई (महाराष्ट्र )हाल पताः-राजू भाई की बिल्डिंग 5 वी मंजिल  दाउड़ी तुकाराम  चौक.डोम्बेवली मुम्बई (महाराष्ट्र)
नोट:- आरोपी कक्षा 6वीं तक ग्वालियर में पढा लिखा है एवं मुंबई से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770