जल जीवन मिशन पर विधानसभा में हंगामा: विजयवर्गीय बोले- वैलेंटाइन डे ने सब गड़बड़ कर दिया
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज यानी बुधवार को छठवां दिन है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, जल जीवन मिशन के कामों में करोड़ों की गड़बड़ी हुई है। इस पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, सभी कामों को पलीता न लगाएं। कोई स्पेसिफिक काम हो तो बताएं।
कांग्रेस ने बैतूल में आदिवासी को उल्टा लटकाकर पीटने का मामला भी उठाया। सिंघार ने सीएम डॉ. मोहन यादव से कहा, गृह विभाग आपके पास है। आपका उसको लेकर कोई ध्यान नहीं है। इस तरह की घटनाएं मध्य प्रदेश में घटित हो रही हैं जो शर्मनाक हैं।
किसान न बीजेपी का है न कांग्रेस का : शेखावत
विधायक भंवर सिंह शेखावत में बीमा कंपनियों द्वारा की जाने वाली लूट और किसानों को दिखावे की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में देने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि किसान न बीजेपी का है न कांग्रेस का है। वह किसान है। उसे बार-बार बीमा कंपनियों के दरवाजे पर पैसा मांगने के लिए जाना पड़ रहा है यह अच्छी बात नहीं है।