E paper

Jodhpur: फलोदी-जैसलमेर रेल मार्ग पर मालगाड़ी के 15 वैगन पटरी से उतरे, इस रुट की तमाम ट्रेनें रद्द

जोधपुर, 25 जनवरी। जोधपुर रेल मंडल के फलोदी- जैसलमेर रेल मार्ग पर थयात हमीरा – जेठाचांदन स्टेशन के बीच मंगलवार सुबह मालगाड़ी के कई वैगन पटरी से उतर गए। इसकी वजह से कई गाड़ियों के पहिए थम गए। मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से 15 वैगन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के कारण पटरी भी उखड़ गई और मालगाड़ी में भरा लाइम स्टोन बिखर गया। जानकारी मिलने पर जोधपुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। साथ ही जोधपुर से जैसलमेर के लिए रवाना हुई ट्रेनों को फलोदी में टर्मिनेट कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दरअसल,ट्रेन सोनू माइंस से लाइम स्टोन भरकर निकली मालगाड़ी जेठा-चांधन रेल लाइन पर पटरी से उतर गई। सुनसान इलाके में ट्रेन हादसा होने से कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। रेल प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर जोधपुर से अधिकारी व कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने और पटरी के टूटने के कारण जैसलमेर से रेल मार्ग बंद कर दिया गया है।

इन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव / रद्द

जोधपुर मंडल से जुड़ी कई ट्रेनों को केवल फलौदी तक ही चलाया जाएगा। जैसलमेर आने वाली लालगढ़ ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। लालगढ़-जैसलमेर, जोधपुर-जैसलमेर और जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन को केवल फलौदी तक ही संचालित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जब तक मालगाड़ी को नहीं हटाया जाएगा और ट्रैक सही नहीं हो जाता है, तब तक इस रूट पर 4 ट्रेनें बंद रहेगी। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से पटरी को भी काफी नुकसान हुआ है। रेल प्रशासन अब मालगाड़ी को हटाने में जुट गया है, लेकिन इसमें ज्यादा समय लगने की संभावना है, तब तक रेल मार्ग बंद रहेगा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770