कमलनाथ के बंगले पर बैठक शुरू, नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने पर बोले- पूर्व मंत्रियों से सुझाव लेंगे और बात रखेंगे
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ बंगले पर बैठक ले रहे हैं।पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर बड़ी बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, दिग्विजय सिंह मौजूद हैं। पूर्व मंत्री तरुण भनोत, प्रियव्रत सिंह, कमलेश्वर पटेल विजयलक्ष्मी साधो, लाखन सिंह, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति,हिना कावरें समेत कई नेता भी बैठक में शामिल होने कमलनाथ के निवास पहुंचे हैं। इसमें महंगाई, बेरोजगारी, महिला अपराध, किसान, बिजली के बिल समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर चर्चा पर कांग्रेस नेताओं ने कहा पार्टी- हाईकमान तय करेगी। साल 2023 के चुनावों को लेकर तैयार रणनीति होगी।बैठक से पहले कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं सभी की अलग-अलग बैठक बुलाता रहता हूं। आज पूर्व मंत्रियो से संवाद है। उनसे सुझाव लूंगा और अपनी बात रखूंगा। कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए, उन्होंने यह बयान जारी किया। पार्टी में चली रही अंदरूनी खींचतान के चलते यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ नेताप्रतिपक्ष का पद छोड़ने की पेशकश कर सकते हैं।नेता प्रतिपक्ष छोड़ने के सवाल पर कमलनाथ का कहना है कि बैठकें तो चलती रहती हैं। कमलनाथ के पास नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी है। वे नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।