आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

लव ट्रायंगल में प्रेमी पत्रकार पर शक; मैनेजर दोस्त से होगी पूछताछ

जबलपुर में नर्मदा नदी के पुल पर कार में मिली पेटीएम इम्प्लाई युवती की हत्या में नया मोड़ आया है। अब तक की पुलिस जांच में लव ट्रायंगल की बात सामने आ रही है। युवती की नजदीकी एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर से बढ़ गई थी। फर्जी पत्रकार को यह बात पसंद नहीं थी। घटना वाले दिन कुछ लोगों ने एक युवक को पुल से कूदते भी देखा था। इसी दिन से फर्जी पत्रकार गायब था। आज उसका शव नर्मदा में तिलवाराघाट के पास मिला। पुलिस को उसी पर हत्या के बाद खुदकुशी का शक है।घटना बरेला थाना क्षेत्र में मंगेली गांव के पास हाईवे पर नर्मदा पुल की है। 23 जुलाई को अनिभा केवट (25) का शव कार में पड़ा मिला था। फर्जी पत्रकार बादल पटेल का मोबाइल और एक चैनल की माइक आईडी भी कार में मिली थी। बादल पटेल खुद को पत्रकार बताता था और ब्लैकमेलिंग के आरोप में जेल भी जा चुका था। घटना वाले दिन दोपहर 3 बजे बादल, अनिभा को आईटी पार्क स्थित ऑफिस से अपने साथ लेकर गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
फर्जी पत्रकार
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770