गुजराती समाज के वरिष्ठ महेंद्र भाई पटेल का निधन हो गया है। मामले में उनके परिवार ने नेत्र, त्वचा और देह दान की है। दरअसल उनके निधन के बाद उनके बेटे विनीत भावनेश पटेल ने अपने पिताजी के इच्छा अनुसार दुख के पलों में अंग और देहदान कर समाज को परोपकार का संदेश दिया है।

पटेल की नेत्र एमवाय अस्पताल के आई बैंक को और त्वचा चोइथराम स्किन बैंक को डोनेट की गई हैं। उनकी देह गवर्नमेंट एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए मूल्यवान हिस्सा बनेगी।
पटेल का मानना था कि मृत्यु के बाद भी उनकी आंखें दृष्टिहीन को रोशनी और त्वचा जीवित जले हुए रोगियों के इलाज में सहायक होगी।
एक सप्ताह में 3 देहदान हुए पिछले हफ्ते में 3 देह दान इंदौर और उज्जैन संभाग में संपन्न हुए हैं। इस काम में नेत्रदान डॉ. श्रुति व डॉ. रवि और त्वचा दान तकनीकी सेवा मुस्कान ग्रुप सेवादार जीतू बगानी, जयवंत निकम और देहदान में डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया और डॉ. राजेंद्र मार्को का मार्गदर्शन रहा।




