भोपाल में आज आधे दिन बाजार बंद:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध; डिपो चौराहे पर होगा प्रदर्शन
राजधानी भोपाल के बाजार बुधवार को आधे दिन तक बंद रहेंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में व्यापारी भी सड़क पर उतरेंगे। कृषि उपज मंडी में व्यापारी अनाज की खरीदी नहीं करेंगे। वहीं, भोपाल का थोक दवा बाजार भी पूरी तरह से बंद है। सभी डिपो चौराहे पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होंगे।
सकल हिंदू समाज के आह्वान पर 4 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 2 बजे भारत माता चौराहा पर प्रदर्शन किया जाएगा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में यह प्रदर्शन होगा। संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया, प्रदर्शन में सकल हिंदू समाजजन शामिल होंगे और विरोध जताएंगे। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल होंगे। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया, थोक दवा बाजार की करीब एक हजार दुकानें आज बंद रहेंगी। सभी व्यापारी प्रदर्शन में शामिल होंगे।
इन संगठनों ने बंद का आह्वान किया भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के विवेक साहू ने बताया, इस प्रदर्शन को समर्थन देते हुए व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। जिन संगठनों ने बंद का आह्वान किया है, उनमें भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, भोपाल किराना व्यापारी महासंघ, थोक दाल-चावल संगठन हनुमानगंज, भोपाल ग्रैंड मर्चेंट एंड ऑयल सीड्स एसोसिएशन गल्ला मंडी शामिल हैं। वहीं, राजधानी किराना व्यापारी एसोसिएशन, थोक तेल व्यापारी एसोसिएशन,ओल्ड भोपाल थोक रेडिमेड होजरी एसोसिएशन भोपाल, भोपाल व्यवसायी महासंघ भोपाल, भोपाल सराफा व्यापारी महासंघ, घोड़ा निक्कास व्यापारी महासंघ, न्यू मार्केट व्यापारी संघ, लोहा बाजार व्यापारी संघ, इब्राहिमपुरा व्यापारी महासंघ, सुभाष चौक व्यापारी एसोसिएशन सहित भोपाल शहर की अन्य व्यापारिक संस्थाओं ने भी समर्थन दिया है।
4 बजे के बाद ही खुलेंगे बाजार साहू ने बताया कि प्रदर्शन के चलते शाम 4 बजे के बाद ही बाजार खुलेंगे। एक दिन पहले मंगलवार को ग्राहकों को बाजार बंद रखने की जानकारी दी गई।