बदमाशों ने टैक्स कंसल्टेंट की कार से ₹9 लाख चुराए:ड्राइवर से बोले- कार के पीछे तेल टपक रहा, चेक करने गया, तो बैग लेकर भागे
उज्जैन में दो बदमाशों ने कार के पीछे की ओर तेल टपकने की बात कहकर ड्राइवर का ध्यान भटकाया। कार में रखा 9 लाख रुपए से भरा बैग पार कर दिया। कार मालिक शेविंग बनवाकर जब वापस लौटा, तब घटना का पता चला। माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
घटना माधवनगर थाना इलाके में गुरुद्वारा के पास की है। गुरुवार दोपहर महाश्वेता नगर निवासी टैक्स कंसल्टेंट राजेश अग्रवाल यहां शोमैन सैलून में शेव करा रहे थे। ड्राइवर संदीप यादव कार में ही बैठा हुआ था। करीब 10 मिनट बाद जब अजेश शेविंग बनवाकर वापस आए, तो देखा कि कार में रखा 9 लाख रुपए से भरा हुआ बैग गायब है।
एसपी बोले- पुलिस को कुछ सुराग मिले
ड्राइवर से पूछा तो उसने बताया कि जब वह कार में बैठा था, तब दो लोग आए। कार के पीछे से तेल टपकने की बात कही थी। मैं कार से उतरकर पीछे चेक करने गया था। अग्रवाल किसी को पेमेंट देने जा रहे थे।पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं।