अगर आप एमपी नगर और आसपास के इलाकों में पैदल चलकर आते-जाते हैं, तो सतर्क हो जाइए। क्षेत्र में मोबाइल झपटमार गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। महज एक ही दिन में चार वारदातें सामने आई हैं, जिनमें राह चलते लोगों के हाथ से मोबाइल फोन झपट लिए गए।
घटनाओं की एकरूपता और समय से साफ है कि यह कोई संगठित गिरोह है, जो सुनसान और चिह्नित जगहों को निशाना बना रहा है। पीड़ितों ने संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस झपटमार गिरोह की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई है।
केस: गायत्री मंदिर के पास नन्हे लाल चौधरी से
मोबाइल झपटा
•स्थान: एमपी तगर थाना क्षेत्र
० समय: दोपहर 2:35 बजे
० पीड़ित: नन्हे लाल चौधरी
० घटना: सड़क पार करते वक्त बाड़क सवार मोबाइल झपट कर भागे
० मोबाइल की कीमत: र72,000
केस 2: आईएसबीटी के पास जमाल उद्दीन को बनाया
निशाना
० स्थान; गोविंदपुरा थाना क्षेत्र
•समय: दोपहर 30 बजे
० पीड़ित; जामाल उद्दीन
० घटना: पैदल चलते वक्त मोबाइल पर कुछ देख रहे थे, तभी झपटामारों
ने हाथ से फोन छीना
केस 3: करियर कॉलेज के पास शाम को तीसरी वारदात
•स्थान: गोविंदपुरा थाना क्षेत्र
• समय: शाप 7 बजे
० पीड़ित: लोकेश जोगी
० घटना: दो बाइक सवार झपटपारों ने मोबाइल छीन लिया
» मोबाइल की कीमत: ₹6,000
केस 4: गोविंदपुरा मस्जिद के पास एक और मोबाइल लूट
•स्थान: गोविंदपुरा थाना क्षेत्र
•समय: शाम 8 बजे
• पीड़ित: देवराज मसौरे
• घटना; बाड़क सवार झपटमारों ने हाथ से मोबाइल छीना
• मोबाइल की कीमत: र5,000
चारों वारदातें 18 अप्रैल को अलग-अलग समय पर हुईं घटनाओं में से तीन गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की हैं, जबकि एक एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। सभी मामलों में बाइक सवार अज्ञात झपटमारों ने चलते राहगीरों से मोबाइल फोन छीन लिए और चंद सेकंड में रफूचक्कर हो गए। इन सभी मामलों में फरियादियों ने पुलिस थाना में इन सब मामलों की शिकायत की है।